Noida: गार्ड का गिरेबां पकड़कर की अभद्रता..टोपी फेंकी, देखिए नशे में धुत 'पापा की परियों' का वीडियो

Noida News: दिल्ली से सटे नोएडा में पिछले काफी समय से सुरक्षा गार्ड के साथ अभद्रता करने के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। ताजा वीडियो सेक्टर 121 की अजनारा होम्स हाउसिंग सोसाइटी का सामने आया है जहां नशे में धुत लड़कियां गार्ड से भिड़ गईं।

मुख्य बातें
  • नशे में धुत होकर 'पापा की परी' ने पकड़ा सिक्योरिटी गार्ड का गिरेबां
  • हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में केस दर्ज
  • इससे पहले भी नोएडा से सामने आ चुके हैं इस तरह के वीडियो

Noida Girl's Video: नोएडा में पिछले कुछ समय से सुरक्षा कर्मियों के साथ बदतमीजी करने के वीडियोज (Viral Video) लगातार वायरल हो रहे हैं। ताजा मामला सेक्टर 121 की अजनारा होम्स हाउसिंग सोसाइटी का सामने आया है। यहां नशे में धुत लड़कियों (Drunk) ने पुलिस की मौजूदगी में सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) के साथ बदतमीजी कर पिटाई की है। गार्ड के साथ मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने इसं संबंध में फेस-3 थाना क्षेत्र में लड़कियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें

गार्ड से भिड़ीं लड़कियांखबर के मुताबिक सेक्टर 121 अजनारा होम सोसाइटी (Ajnara Homes Society) में देर रात 3 लड़कियां जो शराब के नशे में धुत थी उन्होंने न केवल गार्ड के सामने बदतमीजी की बल्कि सुरक्षाकर्मी का गिरेबान पकड़कर टोपी फेंक दी। दरअसल जब गार्ड ने कार पर स्टीकर नहीं लगे होने की वजह से लड़कियों को रोका तो गार्ड से ही भिड गईं। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद सभी नशे में धुत लड़कियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की जो ठीक से ना खड़ी हो पा रही है ना बोल पा रही है वो गार्ड से अभद्रता करते हुए उसका कॉलर पकड़ रही है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed