Viral Video: दुल्‍हन-साली की हरकत पर गुस्‍से से लाल हुआ दूल्‍हा, ऐसा डांस कराया देखकर बारातियों की छूट गई हंसी

Dulha Dulhan Dance Video Viral: ये वीडियो सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर @HasnaZaruriHai नामक पेज से शेयर किया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि, शादी में डांस स्‍टेज पर दुल्‍हन डांस में मस्‍त है और एक साली दूल्‍हे को डांस करने के लिए कह रही है।


वायरल हो रहा वीडियो।

Dulha Dulhan Dance Video Viral: शादी के दौरान दूल्‍हा-दुल्‍हन का सपना होता है उनके जीवन के इस पल का एक-एक लम्‍हा यादगार हो। इसके लिए दोनों की फैमिली बेहतरीन प्‍लानिंग के साथ काम करती हैं, लेकिन कभी-कभी शादी में छोटी सी एक कहानी भी किस्‍सा बन जाती है। ऐसा ही दिखा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक शादी में जिसमें दूल्‍हा डांस स्‍टेज पर बुरी तरह से तमतमा गया। इसके बाद दुल्‍हन का हाथ पकड़कर उसने सारा गुस्‍सा का इस तरह उतारा कि वहां मौजूद लोग वीडियो बनाने लगे जो कि अब सोशल मीडिया पर काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन आपकी भी हंसी छूट जाएगी।

क्या है वीडियो में

ये वीडियो सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर @HasnaZaruriHai नामक पेज से शेयर किया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि, शादी में डांस स्‍टेज पर दुल्‍हन डांस में मस्‍त है और एक साली दूल्‍हे को डांस करने के लिए कह रही है। इस पर दूल्‍हा कहता है कि, 'मुझे डांस नहीं आता यार.. ' तभी दुल्‍हन दूल्‍हे की बांहों में बांहें डालकर डांस करने लगती है। इस पर दूल्‍हन कहती है 'अच्‍छे से डांस कर लो' तो दूल्‍हा भड़क जाता है और उसका पकड़कर उसे गोल-गोल घुमा देता है। दुल्‍हन बार-बार गिरती है तो दूल्‍हा उसे उठाकर फिर गोल-गोल घुमाने लगता है। ये देखकर शादी में मौजूद बारातियों की हंसी छूट जाती है।

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">This is what happens when reels become more important than real<br>😂😂😂😂😂😂 <a href="https://t.co/zLhJXUPqZ3">pic.twitter.com/zLhJXUPqZ3</a></p>— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) <a href="https://twitter.com/HasnaZaruriHai/status/1759585068832772338?ref_src=twsrc%5Etfw">February 19, 2024</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8">

End Of Feed