Video: दूल्हे को जबरन उठा हाहाकारी डांस करने लगी दुल्हन, बीच में कूदे रिश्तेदार ने कर डाला ऐसा

Dulha Dulhan Ka Dance Video: एक दुल्हन अपने दूल्हे के साथ इतना हाहाकारी डांस करती नजर आ रही है, जिसे देखकर इंटरनेट झूम उठा है। पहले तो दूल्हा शर्माता-लजाता है, लेकिन अंत में दुल्हन के साथ डांस करने लगता है।

दुल्हन का हाहाकारी डांस (इंस्टाग्राम)

Dulha Dulhan Ka Dance Video: भारत में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। इस दौरान इंटरनेट पर शादियों से जुड़े हजारों वीडियो देखने को मिल रहे हैं। इसमें से कुछ वीडियो यूजर्स का दिल जीत रहे हैं। वहीं, कई वीडियो लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं। इसी क्रम में एक वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिल रहा है। इस वीडियो में एक दुल्हन अपने दूल्हे के साथ इतना हाहाकारी डांस करती नजर आ रही है, जिसे देखकर इंटरनेट झूम उठा है।

पहले नहीं देखा होगा ऐसा हाहाकारी डांस

वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि शादी की स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन दोनों बैठे हैं। इसी बीच न जाने दुल्हन को क्या सूझता है कि वह उठकर खड़ी हो जाती है। इसके बाद दूल्हे का हाथ पकड़कर उसे जबरन उठा लेती है और उछल-उछलकर डांस करने लगती है। आप देख सकते हैं कि पहले तो दूल्हा शर्माता-लजाता है, लेकिन अंत में दुल्हन के साथ डांस करने लगता है। हालांकि, अभी भी वह खुलकर डांस नहीं कर रहा होता है, जबकि दुल्हन हाहाकारी डांस कर रही होती है। देखें वीडियो-

End Of Feed