Dulha Dulhan Video: शादी में कपल की Animal स्‍टाइल एंट्री ने मचाया तहलका, वायरल वीडियो देख भड़क उठे यूजर्स

Dulha Dulhan Video: दूल्हा-दुल्हन ने अपने खास दिन के लिए मशीन गन की छोटी प्रतिकृति जैसा दिखने वाला प्रॉप मंगवाया था। इसे देखने के बाद मेहमानों ने प्रतिक्रिया दी और वे कस्टम-निर्मित मशीन के ऊपर सवार हुए।

दूल्‍हा-दुल्‍हन की एंट्री का वीडियो वायरल।

Dulha Dulhan Video: एक भारतीय कपल की शादी का वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इसमें दोनों बॉलीवुड फिल्‍म एनिमल स्‍टाइल में एंट्री लेते हुए दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में कपल वैवाहिक स्‍थल पर नाटकीय ढंग से एंट्री लेते हुए दिख रहा है। वीडियो देखने के बाद आपको भी रणबीर कपूर की 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल की याद आ जाएगी। यह कपल एक चलती स्टील मशीन गन पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचता है। आपने ऐसी ही बाइक एनिमल फिल्म के एक रोमांचक एक्शन सीन में देखी होगी। जिसमें रणबीर कपूर का किरदार अपने दुश्मनों से लड़ने के लिए 500 किलो की चलती स्टील मशीन गन चलाता है।

दूल्हा-दुल्हन ने अपने खास दिन के लिए मशीन गन की छोटी प्रतिकृति जैसा दिखने वाला प्रॉप मंगवाया था। इसे देखने के बाद मेहमानों ने प्रतिक्रिया दी और वे कस्टम-निर्मित मशीन के ऊपर सवार हुए। वीडियो में कपल एक विशाल मशीन गन बैरल के पीछे बैठा है, जबकि यह दोनों तरफ से धुआं छोड़ रहा है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में आपको उसी फिल्‍म का 'अर्जन वैली' गाना सुनाई दे रहा होगा। वायरल वीडियो देखने के बाद लोगों तरह-तरह से कपल के मजे लिए, हालांकि कई यूजर्स भड़क उठे।

एक यूजर ने कहा कि, 'क्या!!! आप ऐसा किरदार क्यों बनेंगी जो बदला लेने/शक्ति के लिए लोगों को मारता है।' दूसरे यूजर ने कहा, 'वह अपने जीवन की अगली लड़ाई के लिए तैयार हो रही है।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'कल्पना कीजिए कि आप किसी ऐसे व्यक्ति से शादी कर रहे हैं जो सोचता है कि एनिमल कूल है।' चौथे यूजर ने कहा कि, 'कोई भी दिमाग वाला व्यक्ति ऐसा क्यों करेगा। कल्पना कीजिए कि वे पांच साल बाद इसे देख रहे होंगे।' पांचवें यूजर ने कहा कि, 'क्या कार्टूनपंती कर रहे हैं ये लोग। जोकर बन गए दोनों।' छठे यूजर ने कहा कि, 'यह खराब सिनेमा का असर है। मुझे कई कारणों से फिल्म एनिमल से नफरत है और अब मैं लोगों को ऐसा करते हुए देखता हूं। बिलकुल बकवास है।'

End Of Feed