होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Dulha Dulhan Video: दूल्हे को देख अनकंट्रोल्ड हुई दुल्हन, बग्गी पर चढ़कर करने लगी डांस और फिर..

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक दुल्हन डांस करती नजर आ रही है। दरअसल, दूल्हे के आगमन पर उसके बग्गी पर चढ़कर दुल्हन डांस कर रही है। इस दौरान दोनों की खुशी देखने लायक है।

Dulha Dulhan Dance VideoDulha Dulhan Dance VideoDulha Dulhan Dance Video

दूल्हे की बग्गी पर चढ़कर डांस कर रही थी दुल्हन (Instagram)

मुख्य बातें
  • बग्गी पर डांस करती दुल्हन
  • दूल्हा भी साथ में थिरकता दिखा
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Dulhan Dance On Dulha Baggi: नवंबर और दिसंबर का महीना शादी का महीना माना जाता है। इन महीनों में कई कपल्स हमेशा के लिए एक हो जाते हैं। कुछ लोगों की सालों की मोहब्बत पर एक ठप्पा लग जाता है। ऐसे में लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। कुछ ऐसा ही हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसे देख आपका मन भी प्रसन्न हो जाएगा। यूजर्स भी इस वीडियो को काफी लाइक और शेयर कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक दुल्हन अपने दूल्हे के बग्गी पर चढ़कर डांस कर रही है। इस दौरान उसकी खुशी देखने लायक है और उसका दूल्हा भी उसके साथ थिरकता नजर आ रहा है। लोगों का कहना है कि जब अपने प्यार पर सामाजिक मुहर लग जाए तो खुशी कुछ ऐसी ही दिखती है। नवदंपती के इस वीडियो पर काफी लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं, लोग दोनों को काफी ब्लेसिंग भी दे रहे हैं।

दूल्हे की बग्गी पर चढ़कर डांस कर रही थी दुल्हन

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि जब अपने प्यार से शादी हो तो ऐसी ही खुशी झलकती है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि भगवान करें दोनों हमेशा खुश रहें। बता दें, इस वीडियो को 'charlee_creation' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 94 हजार से अधिक लाइक्स आ चुका है।

End Of Feed