Dulhan Video: डांस करते हुए दुल्हन ने मारी ऐसी खतरनाक एंट्री, खूबसूरती व मासूमियत देख नजर नहीं हटा पाएंगे आप

इंस्टाग्राम पर एक दुल्हन का प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने एंट्री करते हुए इतना शानदार डांस किया है, जिसे देख आप अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे।

दुल्हन ने डांस करते हुए मारी एंट्री (Instagram)

मुख्य बातें
  • दुल्हन ने डांस करते हुए मारी एंट्री
  • खूबसूरती देख हर कोई हुआ फिदा
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Dulhan Entry Dance Video: हमारे समाज में दो तरीके से शादी होती है - एक लव मैरिज व दूसरा अरेंज मैरिज। अरेंज मैरिज दो परिवारों के पसंद-नापसंद को ख्याल में रखते हुए कराया जाता है। लेकिन अगर बात लव मैरिज की हो तो खुशी दोगुनी हो जाती है। अब भाई हो भी क्यों न, अपनी पसंद से शादी जो होती है। एक ऐसा ही खूबसूरत वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, जो बेहद ही शानदार है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक दुल्हन डांस करते हुए एंट्री मार रही है। इस दौरान दुल्हन ने 'साजन जी घर आए' गाने पर कमाल का डांस कर रही है और उसके चेहरे पर शादी की खुशी साफ देखी जा सकती है। यूजर्स का कहना है कि जब शादी अपने मनपसंद शख्स से होती है तो उसकी खुशी अलग ही होती है। लेकिन समाज के चक्कर में आकर न जाने कितने लोग अपने ही प्यार और रिश्तों के साथ समझौता कर लेते हैं।

दुल्हन ने डांस करते हुए मारी एंट्री

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि भगवान करें इनकी खुशी हमेशा बनी रहे। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि दुल्हन ने बहुत ही सुंदर डांस किया है। बता दें, इस वीडियो को 'riyasaroj63' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिस पर अब तक 422 लाइक्स मिल चुके हैं।

End Of Feed