दुल्हन की ऐसी एंट्री नहीं देखी होगी कभी, एक्टिंग देख रिश्तेदार हुए डिस्टर्ब, यूजर्स बोले - इसने तो सिस्टम ही हिला दिया

इंस्टाग्राम पर एक दुल्हन का एंट्री का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। उसके इस वीडियो को देखने के बाद आपके भी दिमाग के धागे खुल जाएंगे। इस दौरान दुल्हन ने कई इंस्टाग्राम डॉयलॉग और फेमस गानों पर कमाल का डांस किया है।

दुल्हन ने मारी एकदम अनोखी एंट्री (Instagram)

मुख्य बातें
  • दुल्हन ने मारी कमाल की एंट्री
  • एक्टिंग देख रिश्तेदारों का भी माथा घूमा
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Dulhan Surprising Entry: शादी-विवाह का मौसम चल रहा है। ऐसे में लोग नए-नए आउटफिट तो पहनते ही हैं। इसके साथ नए-नए डांस स्टेप्स भी सीखते हैं। आजकल तो दूल्हा-दुल्हन के डांस स्टेप्स भी काफी फेमस हो रहे हैं। अपने पार्टनर के साथ जिंदगी गुजारने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलकती है। ऐसे में आपने देखा होगा कि लोग गानों पर डांस करते हैं। लेकिन आज हम आपको एकदम अनोखा डांस स्टेप दिखाने वाले हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दुल्हन ने इंस्टाग्राम डॉयलॉग पर एक्टिंग की है। इसके साथ ही उसने फेमस रील्स सॉन्ग पर भी कमाल के डांस स्टेप्स किए हैं। ऐसे में दुल्हन की शानदार एंट्री देख हर कोई उसका दीवाना बन गया है। यूजर्स का कहना है कि जब शादी मनपसंद इंसान से हो और खासकर घरवालों की रजामंदी से हो तो शादी किसी त्योहार से कम नहीं लगता है।

End Of Feed