होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

बाहर से लग रहा था एक साधारण सा ट्रक, लेकिन अंदर के नजारे ने सबको चौंका दिया, देखें ⁠Viral Video

एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो में आपको एक डम्पर ट्रक नजर आएगा, जो देखते-देखते एक फाइव स्टार रेस्टोरेंट में तब्दील हो जाता है। इस नजारे को देख आप भी दंग रह जाएंगे।

Dumper Truck Unbelievable TransformationDumper Truck Unbelievable TransformationDumper Truck Unbelievable Transformation

डम्पर ट्रक है या फाइव स्टार रेस्टोरेंट (X)

मुख्य बातें
  • साधारण ट्रक के साथ किया ऐसा खेल
  • फाइव स्टार रेस्टोरेंट में हुआ तब्दील
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Dumper Truck Unbelievable Transformation: आज के जमाने में लोग जितनी इमैजिनेशन कर रहे हैं, उतनी ही कल्पनाएं सच भी हो रही हैं। ऐसे कई नजारे भी देखने को मिल जाएंगे, जिसे आप सोशल मीडिया पर आसानी से देख सकते हैं। इसे देखने के बाद आपको बिल्कुल ऐसा लगेगा, जैसे आप कोई सपना देख रहे हो। लोगों को भी ये वीडियो काफी मजेदार और शानदार समझ आ रहा है।

ये भी पढ़ें -

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको एक डम्पर ट्रक नजर आएगी, जो देखते-देखते एक फाइव स्टार रेस्तरां में तब्दील हो जाती है। इस ट्रक को कुछ इस तरीके से मोडिफाइड ही किया गया है, जो कमाल का है। इसे देखने के बाद आपको ये आपके सपनों का महल लगने लगेगा। लोगों का कहना है कि ये एक अलग दुनिया जैसा लग रहा है।

डम्पर ट्रक है या फाइव स्टार रेस्टोरेंट

एक्स पर शेयर किए गए इस वायरल वीडियो पर यूजर्स के काफी कमेंट्स आए हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि ऐसे में ट्रांसफॉर्मेशन से पैसा ही पैसा आएगा। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि बेहद सुंदर डिंजाईनिंग की गई है। बता दें, ये वीडियो '@gunsnrosesgirl3' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसने अब तक 1 लाख से अधिक व्यूज आए हैं।

End Of Feed