Durga Puja Pandal Video: पानी की गिरती बूंदों से बजवा दिया शानदार म्यूजिक, क्रिएटिविटी का फैन हुआ सोशल मीडिया
Durga Puja Pandal Video: इंस्टाग्राम अकाउंट @calcuttacacophony ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कोलकाता हमें हमेशा आश्चर्यचकित करता है।' इस पोस्ट को लोगों ने खूब पसंद किया है। यही वजह है कि, अब तक इस वीडियो को 3.5 मिलियन से ज़्यादा बार देखा गया है।
संरक्षित होती पानी बूंदें।
Durga Puja Pandal Video: भारत में दुर्गा पूजा के पंडालों की खूबसूरती इन दिनों सोशल मीडिया पर भी लोगों को लुभा रही है। 9 अक्टूबर को पूरे भारत में शानदार पंडालों की धूम रही, इसी बीच कोलकाता के पंडाल से आए एक वीडियो ने पूरी महफिल लूट ली। कोलकाता के साल्ट लेक एके ब्लॉक में एक अनोखे पंडाल में म्यूजिक का ऐसा प्रदर्शन हुआ जिसे 10 बार सुनने के बाद भी लोग का मन नहीं भर रहा है। बता दें कि, 'वर्षा जल संरक्षण' के विषय को केंद्र में रखकर इस पंडाल को सजाया गया। जिसे बनाने में 75 लाख रुपये के खर्च होने का दावा किया जा रहा है, हालांकि टाइम्स नाउ नवभारत इस दावे की पुष्टि नहीं करता है। वायरल हो रहे वीडियो में एक प्रभावशाली सेटअप दिखाया गया है जिसमें छत से गिरने वाली पानी की बूंदों को इकट्ठा करने के लिए एक गड्ढे में धातु और प्लास्टिक के बर्तनों को रखा गया है। जैसे ही पानी की बूंदें इन बर्तनों पर पड़ती है तो 'ढाक' कीअद्भुत धुन बजती है।
यह भी पढ़ें: टाइम्स स्क्वायर पर पहली बार मनाई गई दुर्गा पूजा, उत्सव की भव्यता पर मोहित हुए यूजर्स
इंस्टाग्राम अकाउंट @calcuttacacophony ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कोलकाता हमें हमेशा आश्चर्यचकित करता है।' इस पोस्ट को लोगों ने खूब पसंद किया है। यही वजह है कि, अब तक इस वीडियो को 3.5 मिलियन से ज़्यादा बार देखा गया है। दर्शकों ने पंडाल में दिखाई गई क्रिएटिविटी की काफी तारीफ की है। कई यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने कहा, 'वाह... रचनात्मकता अपने चरम पर है... कॉन्सेप्ट बनाने वाले को सलाम।' दूसरे कुछ यूजर्स ने सरकार से इच्छा जताई कि वह शहर में आईटी कंपनियों को आकर्षित करने के लिए ऐसी क्रिएटिविटर का उपयोग करे, जिससे रोज़गार संबंधी चुनौतियों के समाधानों पर प्रकाश डाला जा सके।
यूजर्स की प्रतिक्रियाओं में तारीफों के साथ मजाक का संगम भी देखने को मिला। एक यूजर ने मज़ाक करते हुए कहा, 'AI इंजीनियरों की जगह ले लेगा और यह ढाकियों की जगह ले लेगा! मज़ाक के अलावा, यह पागलपन है।' दूसरे यूजर ने कहा, 'सांस्कृतिक रचनात्मकता दूसरे स्तर पर है।'
गौरतलब है कि, बारिश की बूंदों पर आधारित पंडाल के अलावा कोलकाता के जगत मुखर्जी पार्क में एक और आकर्षक पंडाल बनाया गया है जो ग्रीन लाइन अंडरवाटर मेट्रो की याद दिलाता है। मेट्रो थीम वाला यह पंडाल गंगा नदी के प्रदूषण के विषय पर बनाया गया है जो जो पर्यावरण जागरूकता के प्रति त्योहार की प्रतिबद्धता पर जोर देता है।
ऐसे कई वीडियो हाल ही में वायरल हो चुके हैं जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
VIDEO: कितने फुर्तीले होते हैं राष्ट्रपति पुतिन के बॉडीगॉर्ड, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
Eye Test: तस्वीर में कहीं रखी है एक घंटी, खोजने में दिमाग की नसें मुरझा जाएंगी
ट्रेन नहीं आई तो पति को ही पटक दिया, पत्नी का ये वायरल VIDEO देखकर हंसी नहीं रुकेगी
VIDEO: साड़ी में कोबरा पकड़ने पहुंच गई महिला, मगर जो हुआ देखकर होश उड़ जाएंगे
OMG: सुहागरात पर दुल्हन की अजीबोगरीब डिमांड पर दूल्हे के उड़े होश, पहले बीयर और गांजा पिलाएगा तभी..
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited