Tesla की इस धांसू गाड़ी से Elon Musk ने इजरायल के PM नेतन्याहू को कराई सैर, फोटोज हो रहीं वायरल
Elon Musk and Netanyahu Meet : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी को एलन मस्क ने कंपनी के विकास और विभिन्न मॉडलों के बारे में जानकारी दी और उन्नत इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए उत्पादन और असेंबली लाइन का अवलोकन किया।
एलन मस्क के साथ बेंजामिन नेतन्याहू। (Photo Credit : @IsraeliPM/X)
Elon Musk and Netanyahu Meet : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान एलन मस्क (Elon Musk) से मुलाकात की। दोनों दिग्गजों की मुलाकात का एक वीडियो इन दिनों एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप मस्क को नेतन्याहू और उनकी पत्नी को टेस्ला साइबरट्रक की टेस्ट ड्राइव कराते देख सकते हैं। ये वीडियो इजरायल के प्रधानमंत्री के आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट में लिखा है कि, 'प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा ने टेस्ला के सीईओ, उद्यमी के साथ कैलिफोर्निया के फ़्रेमोंट में @Tesla मोटर्स प्लांट का दौरा किया।'
टेस्ला साइबरट्रक की ड्राइव
एक फॉलो-अप पोस्ट में लिखा गया है कि, 'प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी को एलन मस्क ने कंपनी के विकास और विभिन्न मॉडलों के बारे में जानकारी दी और उन्नत इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए उत्पादन और असेंबली लाइन का अवलोकन किया।'
इस ट्वीट के साथ ही काफी सारी फोटोज भी अटैच हैं, जिसमें नेतन्याहू और उनकी पत्नी मस्क के साथ पोज दे रहे हैं। ये फोटो अब सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रही हैं। बता दें कि, एक दूसरे ट्वीट में लिखा गया कि, 'प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनकी पत्नी, एलन मस्क के साथ, 'साइबर ट्रक' वाहन में सवार हुए, जो अभी तक बाजार में नहीं आया है।'
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
इन पोस्ट्स पर यूजर्स ने कई तरह से प्रतिक्रियाएं दीं। किसी ने लिखा 'कुछ पक रहा है'...तो किसी ने लिखा कि, 'आने के लिए धन्यवाद।' वहीं, काफी सारे यूजर्स ऐसे भी रहे जिन्होंने अपना रिएक्शन देने के लिए इमोजी और जीआईएफ पोस्ट किए।
क्या है टेस्ला साइबरट्रक
टेस्ला की वेबसाइट के मुताबिक, साइबरट्रक को यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। लगभग अभेद्य एक्सोस्केलेटन से शुरू होकर, प्रत्येक घटक को अल्ट्रा-हार्ड 30X कोल्ड-रोल्ड स्टेनलेस-स्टील संरचनात्मक त्वचा से लेकर टेस्ला कवच ग्लास तक बेहतर ताकत और सहनशक्ति के लिए डिजाइन किया गया है। वहीं, साबरट्रक वाहन में कई और भी फीचर्स हैं। खास बात है कि, टेस्ला की कार कुछ ही दिनों में मार्केट में लॉन्च होने वाला है। रिलीज से पहले ही इसने लोगों को आकर्षित किया है। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि, कुछ लोग टेस्ला साइबरट्रक को लेकर उत्साहित हैं, तो कुछ इसे फनी बता रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
महाकुंभ में भंडारा खाने पहुंच गया 'हैरी पॉटर', फिर जो दिखा देखकर यकीन नहीं कर पाएंगे, देखें VIDEO
Video: फेयरवेल पार्टी में लड़कों ने Thar से मारी धांसू एंट्री, मगर स्टंट के बाद हुआ कुछ ऐसा कि निकल गई हवाबाजी
शिकार पर निकली थी शेरनी मगर मिल गई लकड़बग्घों की फौज, रोंगटे खड़े कर देगा आगे का नजारा
सिक्योरिटी गार्ड के सामने कर दी लूट, मगर वो आराम से कॉफी पीता रहा, वायरल हुआ गजब VIDEO
Brain Test: आलू की भीड़ में कहां छिपकर बैठी है शालू, ढूंढने वाले को मान लेंगे सुपर जीनियस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited