Elon Musk ने अपने फिजिक्स होमवर्क की वायरल फोटो पर कुछ यूं किया रिएक्ट, X पर कही मजेदार बात
Viral News: पोस्ट के जवाब में, एक अन्य यूजर ने अनुमान लगाया, 'यह जड़त्व आघूर्ण की गणना जैसा लगता है।' इस कमेंट ने एलन मस्क के नोट्स के प्रति अन्य यूजर्स में रुचि पैदा कर दी। इसका परिणाम ये हुआ कि, एलन मस्क ने खुद इस फोटो पर प्रतिक्रिया दी।
एलन मस्क के होमवर्क की फोटो।
Viral News: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के कॉलेज टाइम में उनकी नोटबुक का एक पेज इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यूनिवर्सिटी के दिनों को याद करते हुए मस्क ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से उनके फिजिक्स के होमवर्क की तस्वीरें वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है। एक्स यूजर दीमा जेनियुक नामक अकाउंट से इन फोटो को शेयर किया है। पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है, 'पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में बिताए दिनों में एलन मस्क के फिजिक्स होमवर्क की कुछ तस्वीरें।' जैसे ही फोटो ऑनलाइन सामने आई तुरंत ये वायरल हो गई और लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं।
पोस्ट के जवाब में, एक अन्य यूजर ने अनुमान लगाया, 'यह जड़त्व आघूर्ण की गणना जैसा लगता है।' इस कमेंट ने एलन मस्क के नोट्स के प्रति अन्य यूजर्स में रुचि पैदा कर दी। इसका परिणाम ये हुआ कि, एलन मस्क ने खुद इस फोटो पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, 'पहले सिद्धांतों से जड़त्व के क्षणों की व्युत्पत्ति। पोस्ट से कुछ पेज गायब हैं।' मस्क की प्रतिक्रिया आते ही एक्स यूजर दीमा जेनियुक नामक अकाउंट से नोटबुक के कुछ और पेज शेयर किए, जिन्हें मस्क ने पहले पोस्ट किया था। इससे फॉलोअर्स और प्रशंसकों में उत्साह और बढ़ गया।
इस फोटो पर एक यूजर ने कहा कि, 'आपकी सफलता का एक मुख्य कारण यह है कि आपने वह भाषा सीखी, गणित और फिजिक्स- जो आपको यह समझने के लिए आवश्यक है कि आप क्या करना चाहते हैं।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'यह विषय काफी आकर्षक है और मैं इन महत्वपूर्ण अवधारणाओं के पीछे के मूल सिद्धांतों के बारे में अधिक जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहता हूं।' एक अन्य यूजर ने हल्के-फुल्के अंदाज में कमेंट किया कि, 'अच्छी हैंडराइटिंग है।' एलन मस्क का एजुकेशनल बैकग्राउंड उनकी प्रोफेशनल उपलब्धियों जितना ही प्रभावशाली है। दावा किया जाता है कि, एलन मस्क ने कनाडा के ओंटारियो की क्वीन्स यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के बाद एलन मस्क ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेंसिल्वेनिया में एडमिशन लिया। यहां उन्होंने व्हार्टन स्कूल से इकॉनमी और कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड साइंसेज से फिजिक्स में दोहरी डिग्री हासिल की। हालांकि, टाइम्स नाउ नवभारत ऐसे किसी दावे की पुष्टि नहीं करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Viral Video: डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए दिल्ली में हुआ हवन, मगर इस बात को लेकर इंटरनेट पर छिड़ी बहस
Video: शख्स के पीछे-पीछे घर में घुस गई शेरनी, बिस्तर पर लेटते ही जो नजारा दिखा सोच में पड़ जाएंगे आप
Desi Bhabhi Dance: लहंगा पहन देसी भाभी ने करिश्मा कपूर के गाने पर किया ऐसा डांस, देखकर गोविंदा भी हो जाएंगे फिदा
VIDEO: कुत्ते-मुर्गी के बीच चल रही थी खतरनाक लड़ाई, बीच में बिल्ली ने मचाया ऐसा धमाल, देखते रह जाएंगे
Viral Video Today: स्कूटी 60 हजार की मगर हेलमेट की कीमत 1.3 लाख रुपये, शख्स का स्वैग देख हिल गया इंटरनेट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited