#ElvishYadav: फिर सुर्खियों में आए एल्विश यादव, थप्‍पड़ कांड के बाद सोशल मीडिया पर मचा बवाल, जानें वायरल दावे का सच

#ElvishYadav: Elvish Yadav Viral Video: सोशल मीडिया इन्‍फ्लुएंसर एल्विश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिश पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें वे एक शख्‍स को थप्‍पड़ मारते नजर आ रहे हैं।


सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए #ElvishYadav.

#ElvishYadav: Elvish Yadav Viral Video: अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो एल्‍विश यादव (Elvish Yadav) के नाम से वाकिफ होंगे। गुरुग्राम के रहने वाले एल्‍विश यूट्यूबर, स्ट्रीमर और सिंगर हैं। उनके दमदार वीडियो कंटेंट के कारण लोगों ने अच्‍छी खासी फेम दिलाई जिसकी बदौलत वे न केवल Bigg Boss OTT के सेकंड सीजन तक पहुंचे बल्कि उसे जीता भी। आज सुबह से ही सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर #ElvishYadav ट्रेंड कर रहा है। जिसकी वजह है वो घटना जो रविवार देर रात एक रेस्‍टारेंट में हुई। दरअसल, एल्‍विश यादव (Elvish Yadav) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें किसी शख्‍स को जोरदार थप्‍पड़ मारते हुए दिख रहे हैं।

क्‍या है थप्‍पड़ कांड का पूरा मामला

बताया जा रहा है कि, जयपुर के एक बड़े रेस्‍टोरेंट में एल्विश यादव (Elvish Yadav) पहुंचे थे। वायरल वीडियो में वहां काफी लोग भी मौजूद दिख रहे हैं। इसी बीच काली जैकेट पहने एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने अचानक से एक शख्‍स को थप्‍पड़ जड़ दिया। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने थप्‍पड़ खाने वाले शख्‍स को मुनव्‍वर फारुकी (Munawar Faruqui) का फैन बताया जो हिन्‍दू धर्म और एल्विश की मां को गालियां दे रहा था। हालांकि कई लोगों ने गालियां देने वाली बात को सच माना।

बता दें कि, एल्विश यादव (Elvish Yadav) की पीआर टीम ने अभी तक इस घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की है। जबकि, घटनाक्रम पर एल्विश का एक बयान वायरल हो रहा है। वैसे हम आपको पहले ही बता देना चाहते हैं कि, टाइम्‍स नाउ नवभारत ऐसे किसी वायरल वीडियो, बयान या दावे की पुष्टि नहीं करता है।

End Of Feed