Lightning Video: एम्पायर स्टेट बिल्डिंग और वन वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर पर गिरी बिजली, खतरनाक नजारा देख चौंके लोग
सोशल मीडिया पर अमेरिका के एम्पायर स्टेट बिल्डिंग और वन वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर एक साथ बिजली गिर रही है। ये नजारा वाकई में चौंकाने वाला है।
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर एक साथ गिरी बिजली
मुख्य बातें
USA Lightning Video: कुछ दिनों से देश के हालात सामान्य नहीं है। बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान ने काफी तबाही मचाई है। ऐसे में बारिश और तूफान से हालात काफी खराब हो गए हैं। ऐसे हालातों में बिजली चमकना आम हो जाता है। आप लोगों ने देखा भी होगा कि जब मौसम खराब हो तो बिजली कड़कती है और कहीं-कहीं तो बिजली गिर भी जाती है, जिससे लोगों की जान तक चली जाती है। लेकिन ये चीजें कैमरे में कैद नहीं हो पाती।
ये भी पढ़ें - Desi Jugaad: गर्मी से निजात पाने के लिए पानी की टंकी में ही बैठ गए पंडित जी लोग, बारिश के लिए कर रहे थे हवन
ऐसे में आज हम आपके एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो लेकर आए हैं, जिसे देख आप शॉक्ड हो जाएंगे। लेकिन ये नजारा भारत का नहीं बल्कि अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर का है। दरअसल, एम्पायर स्टेट बिल्डिंग और वन वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर पर एक साथ बिजली गिरती हुई कैप्चर की गई। ये नजारा इतना खतरनाक है, जिसे देख आपकी हवा टाइट हो जाएगी। बुधवार रात तूफान के कारण गिरी इस बिजली ने सभी को चौंका कर रख दिया है। इससे आसपास के लोग काफी सहमे हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
किशन गुप्ता author
देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गा...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited