Engineers Day 2023 : सोशल मीडिया मीमबाजों की कलाकारी, इंजीनियर्स डे पर बनाए गजब Memes, लोगों ने लगाए खूब ठहाके

Engineers Day Memes : आज के दिन सोशल मीडिया के क्रिएटिव मीमबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और एक से बढ़कर एक मीम्‍स बना डाले। एक्‍स (पहले ट्विटर) पर इंजीनियरों के कई मीम शेयर किए जा रहे हैं जिन्‍हें देखकर लोग ठहाके लगा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मीम। (फोटो क्रेडिट : ट्विटर)

Engineers Day Memes : देश भर में आज इंजीनियर्स डे मनाया जा रहा है। आज का ये खास दिन उन शिल्‍पकारों को समर्पित है जो देश को विकास को लगातार दोगुनी तेजी से आगे ले जा रहे हैं। दरअसल, आज का ये खास दिन देश के महान इंजीनियर और भारत रत्न एम विश्वेश्वरैय्या (M Visvesvaraya) की जयंती के लिए जाना जाता है। इंजीनियर डे पर उनके महत्व और मूल्यवान योगदान को याद किया जाता है। हालांकि आज के दिन सोशल मीडिया के क्रिएटिव मीमबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और एक से बढ़कर एक मीम्‍स बना डाले।

एक्‍स (पहले ट्विटर) पर इंजीनियरों के कई मीम शेयर किए जा रहे हैं जिन्‍हें देखकर लोग ठहाके लगा रहे हैं। आज के इस खास दिन पर #EngineersDay लगातार ट्रेंड में बना हुआ है। आप भी उन शानदार फनी मीम्‍स को देख कर आनंद उठाइए :

End of Article
शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें

Follow Us:
End Of Feed