Eye Test: खुद को समझते हैं सबसे बड़ा कलाबाज, तो फोटो में ढूंढ़कर दिखाएं गलती, 5 सेकंड का मिलेगा समय
Eye Test: ये दिलचस्प तस्वीरें दर्शकों के नज़रिए पर असर डालती हैं, उन्हें सतह से परे देखने और छवियों में छिपे नंबरों को पहचानने के लिए प्रेरित करती हैं। यह पाया गया है कि केवल बेहतरीन अवलोकन कौशल वाले लोग ही इन भ्रमों को जल्दी से पहचान सकते हैं।
इस तस्वीर में ढूंढ़ें जवाब।
- इस ऑप्टिकल इल्यूजन में आप चार अंकों के एक पैटर्न देख सकते हैं
- इसके बीच में एक विषम नंबर छिपा हुआ है
- विषम नंबर ढूंढ़ने के लिए आपके पास केवल 5 सेकंड हैं
Eye Test: आजकल के इस डिजिटल युग में लोग अक्सर अपना खाली समय इंटरनेट पर बिताते हैं। इस दौरान वे वायरल वीडियो देखने और शैक्षिक और उपयोगी सामग्री पर शोध करते हैं। यही नहीं इसके अलावा वे विभिन्न ऑनलाइन गतिविधियों में भी भाग लेते हैं। बीते कुछ सालों में इंटरनेट यूजर्स के बीच एक ब्रेन टीज़र और ऑप्टिकल इल्यूजन को लेकर काफी सक्रियता देखी गई है। इन छवियों के रूप में समस्याएं होती हैं जिन्हें हल करना बेहद मजेदार है और इससे यूजर्स को एक शानदार अनुभव मिलता है।
यह भी पढ़ें: कोई असली हुनरमंद ही X की भीड़ में A खोज पाएगा, दम है तो 5 सेकंड में पूरा करें चैलेंज
ऊपर दी हुई ऐसी ही एक वायरल ऑप्टिकल इल्यूजन की फोटो में आप चार अंकों के एक पैटर्न को देख सकते हैं। इसमें आपको 2222 का पैटर्न दिखाई देगा जिसके बीच में से आपको एक गलती ढूंढ़कर दिखानी है। दरअसल, वो गलती और कुछ नहीं एक विषम नंबर है जो कि 2222 के बीच छिपा हुआ है। सभी अंक एक दूसरे से मिलते-जुलते दिखते हैं लेकिन 2 के पैटर्न में से एक अंक अलग है। आपके लिए सबसे बड़ा चैलेंज यही है कि आपको 5 सेकंड में अलग-थलग पड़े नंबर को ढूंढ़कर दिखाना है।
ज़्यादातर लोग तय समय में विषम संख्या का पता आसानी से लगा लेते हैं। मगर कुछ लोग ऐसे हैं जो तय समय में विषम संख्या नहीं ढूंढ़ पाते। ऐसे लोगों की मदद हम करते हैं। वैसे खास बात ये है कि, जो लोग खुद को सबसे बड़ा कलाबाज समझते हैं उनके लिए चैलेंज पूरा करना कठिन है। मगर असमर्थ लोगों को हम एक संकेत देना चाहेंगे। दरअसल, फोटो में छिपा जो विषम नंबर है वो 2422 है। अगर यूज़र्स फिर भी उन्हें नहीं ढूंढ़ पाते हैं, तो वे चौथे स्थान पर दूसरे कॉलम में संख्या ढूंढ सकते हैं या आप नीचे दी हुई फोटो को देख सकते हैं:
ये दिलचस्प तस्वीरें दर्शकों के नज़रिए पर असर डालती हैं, उन्हें सतह से परे देखने और छवियों में छिपे नंबरों को पहचानने के लिए प्रेरित करती हैं। यह पाया गया है कि केवल बेहतरीन अवलोकन कौशल वाले लोग ही इन भ्रमों को जल्दी से पहचान सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
शादी में आई लड़की ने स्टेज पर काटा ऐसा बवाल, डांस स्टेप देख यूजर्स बोले - अदाएं कातिल है
Eye Test: पांच साल के बच्चे ने भी G में छिपा C देख लिया, दम है तो आप ढूंढकर दिखाओ
ई-रिक्शा चलाकर वायरल हो गई ये पाकिस्तानी लड़की, VIDEO भी है लाजवाब
क्या आप असली दूध पीते हैं या आप भी केमिकल से बने Milk का करते हैं इस्तेमाल, नकली दूध का ये वीडियो हिलाकर रख देगा दिमाग
इंस्टाग्राम रील बनाते समय पेड़ से टकराकर चलती ट्रेन से गिरी महिला, खरतनाक Video वायरल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited