Eye Test: सिर्फ बाज जैसी तेज आंखों वाले ही ढूंढ पाएंगे छोरी के बीच बैठा छोरा, मोहल्ले वालों को भी नहीं आया नजर

Eye Test: अपने आपको जीनियस समझने वाले 99 परसेंट लोग इस चैलेंज को पूरा करने में फेल हो गए। मात्र 1 परसेंट लोग ही इस चैलेंज को पूरा कर पाए हैं। अगर आप 6 सेकंड में इस चैलेंज को पूरा कर दिखाते हैं तो आप जीनियस लोगों की श्रेणी में शामिल हो सकते हैं।

ऑप्टिकल इल्यूजन (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • जीनियस लोगों के लिए जबरदस्त चैलेंज
  • 99 परसेंट लोग नहीं कर पाए पूरा
  • सिर्फ 1 परसेंट लोग ही पूरा कर पाए चैलेंज

Eye Test: सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरों की भरमार है। ज्यादातर तस्वीरें लोगों के दिमाग के साथ-साथ नजरों का भी परीक्षण करती हैं। कुछ तस्वीरों में दिया गया चैलेंज ऐसा होता है, जो लोगों के दिमाग का दही कर देता है। इसी क्रम में हम आपके लिए ऐसी ही एक तस्वीर लेकर आए हैं। यह तस्वीर ऐसी है, जो आपकी नजरों का तो परीक्षण करेगी ही। इसके साथ ही आपके दिमाग को भी परखेगी।

खुद को जीनियस मानने वालों के लिए चैलेंज

आपको तस्वीर में सैकड़ों की संख्या में छोरी शब्द लिखा दिखाई दे रहा होगा। आपको बता दें कि इसी छोरी शब्द की भीड़ में कहीं न कहीं एक छोरा शब्द भी लिखा हुआ है। आपको इसी छोरा शब्द को ढूंढकर निकालने का चैलेंज पूरा करना है। बता दें कि इस चैलेंज को पूरा करने के लिए आपको पूरे 6 सेकंड कका समय मिलेगा। अगर आप 6 सेकंड में इस चैलेंज को पूरा कर दिखाते हैं तो आप जीनियस लोगों की श्रेणी में शामिल हो सकते हैं।

End Of Feed