EYE TEST: चाबियों के झुंड में छिपी है चमकीली घंटी, ढूंढ लिया तो मान लेंगे सिकंदर

EYE TEST PHOTO: दिमाग के साथ आंखों का टेस्ट लेने वाली एक जबरदस्त तस्वीर के साथ हाजिर हुए हैं। तस्वीर को हल करना अबकी बार बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है।

चाबियों के झुंड में छिपी है घंटी। (Photo-Instagram)

मुख्य बातें
  • दिमाग का टेस्ट लेने वाली तस्वीर
  • चाबियों के बीच छिपी है एक घंटी
  • अबकी खोजना नहीं होगा आसान

EYE TEST PHOTO: ऑप्टिकल इल्यूजन यानी आंखों को चकमा देने वाली ढेरों तस्वीरें सोशल मीडिया में मौजूद हैं। हर रोज बड़ी तादाद में ऐसी तस्वीरें अलग-अलग प्लेटफॉर्म शेयर की जाती हैं। नेटिजन्स को इन तस्वीरों को हल करने का चैलेंज दिया जाता है। इनमें कुछ ही लोग कामयाब होते हैं, जबकि बड़ी तादाद में लोग तस्वीरों में छिपे रहस्य को नहीं खोज पाते हैं। हालांकि ऐसी कोशिश से दिमाग के साथ आंखों की अच्छी कसरत जरूर हो जाती है। अगर आप भी अपने दिमाग और आंखों का टेस्ट लेना चाहते हैं तो एक जबरदस्त तस्वीर के साथ हाजिर हुए हैं।

चाबियों के बीच छिपी है घंटी

तस्वीर में देखने में बहुत सामान्य नजर आती है। इसमें देखेंगे कि हर जगह सिर्फ चाबी ही चाबी नजर आती है। तस्वीर में दर्जनों की तादाद में चाबियां हैं। मगर पूछा जाए कि इन्हीं चाबियों में कुछ और छिपा है, जिसे खोजना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। दरअसल चाबियों के इस झुंड में एक जगह पर घंटी भी है। मगर मजाल है कि कोई आसानी से उस घंटी को खोज निकाले। अगर आप खुद को धुरधंर समझते हैं तो बीस सेकंड के भीतर उस घंटी को खोज निकालिए। अगर नहीं खोज पाए हैं तो परेशानी की कोई बात नहीं है। यहां आपको इसका जवाब भी मिलेगा। यहां देखिए कि आखिर तस्वीर में घंटी किस जगह पर है।

देखिए आखिर कहां है घंटी

Brain Test Photo

देख लिया ना चाबियों में घंटी ऐसी जगह पर छिपी थी, जिसे खोजना बिल्कुल भी आसान नहीं था। अगर आपने दिए गए समय में उस घंटी को खोज लिया है तो आपको आज का सिकंदर माना जाएगा। नजरों का तगड़ा टेस्ट लेने वाली ऐसी ही किसी खास तस्वीर के साथ फिर हाजिर होंगे।

End Of Feed