Eye Test: पांच साल के बच्चे ने भी G में छिपा C देख लिया, दम है तो आप ढूंढकर दिखाओ

Eye Test Puzzle: दिमाग के साथ आंखों का टेस्ट लेने वाली ये तस्वीर इतनी मजेदार है कि पांच साल के बच्चे ने भी इसे तुरंत हल कर लिया है। मगर क्या आप इसे जल्द से जल्द हल करके दिखा सकते हैं।

आप तेज हैं तो ये चैलेंज आपके लिए बहुत आसान होने वाला है। (Twitter)

Eye Test Puzzle: सोशल मीडिया की दुनिया में अजब-गजब चीजों की भरमार है। मगर इन सबके बीच ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरों नेटिजन्स को खूब पसंद आती हैं। इन तस्वीरों में कुछ खास चैलेंज होते हैं जिन्हें हल करना होता है। कई बार हम इन्हें पूरा करते हैं तो कई बार बेहद मुश्किल भी होती है। मगर आज एक ऐसा चैलेंज लेकर हाजिर हुए हैं जिसे हल करना बेहद आसान होने वाला है। आपको तस्वीर में हर जगह अंग्रेजी का अक्षर G लिखा हुआ नजर आता है।

G की भीड़ में छिपा है C

मगर G की भीड़ में एक जगह पर C भी छिपा हुआ है। मजेदार है कि C ऐसी जगह छिपा है, जिसे पांच साल के बच्चे ने भी ढूंढ निकाला है। मगर क्या आप छिपे हुए सी को ढूंढकर दिखा सकते हैं। हालांकि इससे पहले आप अपनी कोशिश में जुट जाएं पहले एक शर्त भी जान लीजिए। आपको चैलेंज पूरा करने के लिए सिर्फ पांच सेकंड का समय मिलेगा। अगर ढूंढ लिया तो सुपर जीनियस मान लेंगे।

हालांकि दिए गए समय में या फिर अभी तक जवाब नहीं तलाश पाए हैं तो परेशान होने की कोई बात नहीं है। जवाब आपकी नजर के ठीक सामने है। इसे तस्वीर में सबसे नीचे बाईं तरफ कोने में देख सकते हैं।

End Of Feed