Fact Check: एमएस धोनी जैसे दिखने वाले चाणक्‍य के 3D मॉडल का क्या है वायरल सच, यहां जानें

Fact Check: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक 3D मॉडल को लेकर बहस छिड़ी हुई है। ये मॉडल देखने में तो एमएस धोनी की तरह लग रहा है, लेकिल दावा है कि ये मॉडल चाणक्‍य की छवि को ध्‍यान में रखते हुए बनाया गया है।


वायरल हो रहा मॉडल। (फोटो क्रेडिट: @jerxn_/एक्स)

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक दावा इन दिनों काफी वायरल हो रहा है कि 'मगध डीएस यूनिवर्सिटी' के वैज्ञानिकों की एक टीम ने चाणक्य का 3D मॉडल तैयार किया है। हालांकि नेटिजन्‍स ने इस मॉडल की तुलना पूर्व क्रिकेटर MS धोनी से की है। बता दें कि वायरल हो रहा चाणक्‍य वाला दावा पूरी तरह से गलत है, दरअसल इस मॉडल को छह साल पहले बनाया गया था। इस फोटो @jerxn_ नामक एक्‍स हैंडल से शेयर किया गया था जिसके कैप्‍शन में लिखा था कि, "मगध डीएस विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने इस 3डी मॉडल का पुनर्निर्माण किया है कि अर्थशास्त्र के लेखक चाणक्य कैसे दिखते होंगे।" जैसे ही ये फोटो पोस्‍ट हुई उसके तुरंत बाद ये पोस्‍ट वायरल हो गई और यूजर्स ने इसकी तुलना धोनी से शुरू कर दी।

धोनी के फैन्‍स ने शेयर की पोस्‍ट

फोटो के वायरल होते ही पूर्व क्रिकेटर धोनी के फैन्‍स ने इस पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। फैन्‍स ने चाणक्‍य वाले दावे को खारिज करते हुए लिखा कि, 'ये थाला की फोटो है, स्‍पष्‍ट है।' दूसरे ने लिखा कि, 'क्या होगा अगर थाला धोनी चाणक्य के अवतार हैं।' वहीं, अन्‍य यूजर्स ने भी धोनी के समर्थन में पोस्‍ट की।

छह साल पुरानी है फोटो

इस फोटो को गूगल पर जब रिवर्स रिसर्च किया गया तो पता चला कि, ओरिजिनल फोटो छह साल पहले अंकुर खत्री नामक फ्रीलांस कैरेक्‍टर मॉडलर ने शेयर की थी। ये फोटो वेबसाइट आर्टस्टेशन पर पोस्ट की गई थी। उन्होंने कलाकृति का शीर्षक "एमएस धोनी समानता अध्ययन" रखा। जिसमें उन्‍होंने बताया था कि, ''नमस्कार दोस्तों। मैं एमएस धोनी की समानता का अध्ययन कर रहा हूं। आशा है आपको यह पसंद आएगा, इस पर कार्य प्रगति पर है। अभी बालों पर काम नहीं कर रहा हूं।''

End Of Feed