VIDEO: 61 साल की उम्र में किसान का अनोखा कमाल, सोलर पैनल की मदद से बनाई कैंपर वैन

गुजरात में 61 वर्षीय एक किसान ने सोलर पैनल की मदद से कैंपर वैन बना दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आलम ये है कि लोग किसान की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

मुख्य बातें
  • किसान का अनोखा कमाल
  • सोलर पैनल की मदद से बना दी कैंपर वैन
  • वीडियो देख लोग कर रहे तारीफ

Viral Video: कहते हैं आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। तभी तो जरूरत पड़ने पर कई बार लोग ऐसी-ऐसी चीजें बना देते हैं, जिसे देखकर दुनिया दंग रह जाती है। ऐसा ही कमाल किया है गुजरात के एक किसान ने, जिनकी हर तरफ चर्चा हो रही है। अमृत भाई नाम के किसान ने 61 साल की उम्र में सोलर पैनल की मदद से कैंपर वैन बना दी, जिसका वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं लोग अमृत भाई की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

संबंधित खबरें

ये तो हम सब जानते हैं इन दिनों बिजली, पेट्रोल और डीजल समेत सभी चीजों के भाव आसमान को छू रहे हैं। ऐसे में अमृत भाई पटेल नामक इस किसान ने सोलर कैम्पर वैन बनाकर सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। 61 वर्षीय अमृत भाई के पास खेती की जमीन है और उन्होंने बीकॉम का अभ्यास भी किया है। अपने जीवन संघर्ष में उन्होंने आईटी करने के बाद वायरमैन का काम भी किया। गुजरात में प्रचंड गर्मी पड़ती है जिस वजह से 40 से 45 डिग्री टेंपरेचर में खेतों में काम करना मुश्किल बन जाता है और लू लगने के साथ चर्म रोग की समस्याएं भी होने लगती हैं। इसी समस्या का निदान करते हुए उन्होंने सौर ऊर्जा के उपयोग से मात्र 3 लाख के खर्च पर आरामदायक कैम्पर वैन बनाई।

संबंधित खबरें

किसान का कमाल

इस वैन में एक छोटा सा रूम भी बनाया गया है, जिसमें सोने तक की व्यवस्था है। इसके अलावा एसी पंखा लाइट और खाना बनाने के लिए इलेक्ट्रिक सिगड़ी की व्यवस्था भी की गई है, जो सौर ऊर्जा की बदौलत यानी सबकुछ सोलर एनर्जी से चलता है। वैन के ऊपर चार सोलर पैनल लगाई गई है, जिससे बैटरी चार्ज होती है और वैन में लगे उपकरणों का उपयोग किया जा सकता है। खास बात यह है कि इस वैन में इंजन रेडिएटर साइलेंसर डीजल टैंक हटा दिया गया है और पूरी तरह से सौर ऊर्जा को रूपांतरित कर एक मोटर लगा दी गई है, जिससे यह वैन चलती है। आलम ये है कि इस आविष्कार की हर तरफ चर्चा हो रही है और लोग अमृत भाई की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed