Viral News: पहाड़ पर पेड़ों के बीच फंस गई कार, वायरल फोटो पर यूजर्स ने लिए मजे

Viral News: सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी ज्‍यादा वायरल हो रही है, जिसमें कार को पेड़ पर लटकते हुए दिखाया गया है। पहाड़ी क्षेत्र में कार को इतना ऊपर देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं।

Viral Video, Viral News, Car stuck into tree, Car Viral Video, Car News, Viral Video, Funny Car Video, Hindi News, Viral News, News in Hindi, Times Now Navbharat

Viral Video, Viral News, Car stuck into tree, Car Viral Video, Car News, Viral Video, Funny Car Video, Hindi News, Viral News, News in Hindi, Times Now Navbharat

Viral News: कई बार ऐसा होता है कि, लोग अपनी गाड़ी को ऐसी जगह पार्क कर देते हैं जो कि बिल्‍कुल सही जगह नहीं होती। कई बार लोगों की इस हरकत पर दूसरे लोगों को गुस्‍सा आ जाता है और मारपीट तक की नौबत आ जाती है। हाल ही में खराब पार्किंग का एक ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला। इसका एक उदाहरण इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। बता दें कि, मलेशिया की घटना होने का दावा करते हुए दिखाया गया है कि, कैसे कार एक अजीबोगरीब दुर्घटना का शिकार हो गई। कार सिर्फ दुर्घटना का शिकार ही नहीं हुई बल्कि रातोंरात इंटरनेट पर वायरल भी हो गई। गौर से देखने पर पता चलता है कि, कार नेशनल हाईवे से काफी ऊंचाई पर एक पहाड़ी की ढलान पर एक पेड़ के सहारे खड़ी है।

ऊंचाई पर चढ़ी कार

वीडियो को कामी नाक लेयान लाइव (Kami Nak Layan Live) और काउ तेंगोक जेला (Kau Tengok Jela) नामक हैंडल से शेयर किया गया था। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि, ये कार मलेशिया की ऑटोमोबाइल कंपनी प्रोटोन की सैट्रिया नामक एक हैचबैक कार है। हालांकि टाइम्‍स नाउ नवभारत ऐसे किसी वायरल दावे की पुष्टि नहीं करता है। फोटो में आप देख सकते हैं कि नेशनल हाईवे के पास पहाड़ी की ढलान पर पेड़ों के बीच में कार बुरी तरह से फंस गई है। इस फोटो को देख हर कोई यही सोच रहा है कि, इस पहाड़ी पर चढ़ने के लिए कोई रास्ता नहीं है तो ये कार वहां कैसे पहुंची और उतरेगी कैसे। लेकिन यूजर्स भी कम क्रिएटिव नहीं है, सभी अपने-अपने तुक्‍के से दुर्घटना का अंदाजा लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

यूजर्स ने किया रिएक्‍ट

अब तक वायरल वीडियो को हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है, हालांकि कुछ ही घंटों में वीडियो एक्‍स से गायब हो गया। लेकिन वीडियो पर कई कमेंट आए थे। एक यूजर ने लिखा कि, 'इसे कहते हैं परफेक्ट पार्किंग।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'हालांकि कार एकदम ऊंची उड़ान भर रही थी, तो इस पार्किंग को गलत नहीं बताया जा सकता।' वहीं, तीसरे यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि, 'अब कारें पहाड़ों पर ट्रैकिंग भी कर सकेंगी।' बता दें कि, इस घटना के बाद कार के मालिक को ढूंढ़ने की काफी कोशिश की गई, लेकिन अभी तक वो नहीं मिला। पुलिस अब भी ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, ये कार इतना ऊपर कैसे पहुंच गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited