Viral: बच्चे के साथ लेटा हुआ था शख्स, स्कूटर गिरने पर जिगर के टुकड़े को कुछ इस तरह बचाया, लोग बोले - फादर ऑफ द ईयर
इंस्टाग्राम पर एक पिता का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने पर आप भी शख्स की जमकर तारीफ करेंगे। लोगों का कहना है कि शख्स के इस काम के लिए इसे फादर ऑफ द ईयर का अवार्ड देना चाहिए।
स्कूटर से गिरने पर पिता ने बच्चे को बचाया (Instagram)
- शख्स ने बेटे को बचाया
- बच्चे के साथ स्कूटर पर लेटा था पिता
- जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो
Father Son Viral Video: सोशल नेटवर्किंग साइट पर कई बार कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिसे देखने के बाद दिल बाग-बाग हो जाता है। आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं, जो एक बाप-बेटे का है। एक पिता की हमारी जिंदगी में क्या अहमियत है, इसे आप देख सकते हैं। यूजर्स का कहना है कि एक पिता अपने बच्चों पर कभी आंच भी नहीं आने देता, ये वीडियो इमोशनल कर देने वाला है।
ये भी पढ़ें - Viral: आर्केस्ट्रा देख रहा था लड़का, मम्मी ने लगाया एक झापड़, पूरा का पूरा स्टेज हो गया साफ, देखें ये मजेदार वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पिता अपने बच्चे के साथ स्कूटर पर लेटा होता है। तभी स्कूटर का बैलेंस बिगड़ता है, जिससे पिता उठने की कोशिश करता है लेकिन तब तक स्कूटर गिर जाता है। ऐसे में पिता बेटे के साथ गिर जाता है। लेकिन पिता तो पिता होता है, अपने बच्चे को कैसे गिरने दे सकता है। वीडियो में दिखने वाला शख्स भी कुछ ऐसा ही करता है एक हाथ अपने बच्चे को हवा में उठाए रहता है। खुद गिर जाता है लेकिन बच्चे पर आंच तक नहीं आने देता। ऐसे में शख्स का ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
स्कूटर से गिरने पर पिता ने बच्चे को बचाया
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि फॉदर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिलना चाहिए। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि अगर पिता साथ हो तो कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। बता दें, इस वीडियो को 'kemcho_gujrati' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 900 लाइक्स आ चुके हैं। तो आपको ये वीडियो कैसी लगी, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited