होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

अजब: 16 साल से थी अकेले, बिना संबंध बनाए कैसे प्रेग्नेंट हो गई मादा मगरमच्छ, वैज्ञानिक भी परेशान

Ajab Gajab News: आपने अभी तक किस्से-कहानियों में ही पढ़ा-सुना होगा कि बिना मेल पार्टनर के फीमेल पार्टनर गर्भवती हो गई। वहीं, दूसरी तरफ अमेरिका के कोस्टा रिका में एक चिड़ियाघर में रखी मादा मगरमच्छ बिना नर मगरमच्छ से संबंध बनाए प्रेग्नेंट हो गई। हैरान करने वाली बात यह है कि मगरमच्छ 16 साल से अकेले रह रही थी।

crocodile pregnantcrocodile pregnantcrocodile pregnant

बिना नर प्रेग्नेंट हुई मगरमच्छ (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • दुनिया की सबसे हैरान करने वाली घटना
  • 16 साल से अकेले रह रही थी मादा मगरमच्छ
  • बिना नर से संबंध बनाए दिए 14 अंडे

Ajab Gajab News: इंसान हो या जीव-जंतु.. कोई भी मादा तभी प्रेग्नेंट होती है, जब वह नर से संबंध बनाती है। वैज्ञानिक भी इस बात को नहीं मान सकते कि कोई मादा जीव बिना नर से संबंध बनाए भी गर्भवती हो सकती है। दूसरी तरफ 16 साल से अकेले रह रही एक मादा मगरमच्छ के प्रेग्नेंट होने से वैज्ञानिकों में हड़कंप मच गया। अमेरिका में रहने वाली इस मादा मगरमच्छ ने बिना नर से संबंध बनाए ही अंडे दे दिए, जो दुनियाभर में कौतूहल का विषय बनी हुई है।

ये भी पढ़ें- समुद्र में शख्‍स को सेकेंडों में चबा गई शार्क, रोंगटे कर देने वाला वीडियो देख छूट जाएगा पसीना

अमेरिका से आई हैरान करने वाली घटना

End Of Feed