होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

कुछ ना मिला तो मुर्गियां ही चुरा लीं, चोरनियों का ये वीडियो देखकर हंसी ना रुकेगी

Viral Video Today: मुर्गियां चोरी की घटना से जुड़ा ये वीडियो भी हैरान भी करता है और देखकर हंसी भी बहुत आती है। वीडियो अभी तक हजारों लाखों की तादाद में व्यूज बटोर चुका है।

Viral VideoViral VideoViral Video

कैमरे में कैद हुईं मुर्गी चुराने वाली चोरनी। (Photo/Instagram)

Funny Video Today: सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। यहां कभी ऐसा कुछ नजर आता है हम चौंक जाते हैं। मगर कई बार हंसी रोकना तक मुश्किल होता है। अभी ठीक वैसा ही वीडियो सामने आया है जो आपको खूब हंसाने वाला है। वीडियो दरअसल दो चोरनियों से जुड़ा है जो घर में चोरी को अंजाम देने पहुंची हैं। मगर किसी डर की वजह से घर में दाखिल नहीं हो पाती हैं। अब आखिर में दोनों चोरनियों ने घर खाली हाथ वापस लौटने का फैसला लिया। मगर एकाएक दोनों चोरनी घर के बाहर ही बैठ गईं।

ऐसे चुरा लीं मुर्गियां

फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आया शायद ही कोई अपनी हंसी रोक पाएगा। इसमें देखेंगे कि घर में चोरी करने में नाकाम चोरनियों ने बाहर घूम रहीं मुर्गियों को ही चुराने का प्लान बना लिया। फ्रेम में फिर इसके बाद जो कुछ नजर आया देखकर बहुत ज्यादा हंसी आने वाली है। इसमें देखेंगे एक चोरनी ने अपने पिटारे से पहले मुर्गियों के सामने दाना डाला। अब मुर्गियां दौड़कर दाना खाने पहुंच गईं। फ्रेम में आगे देखेंगे कि चोरनी ने तभी मौका पाते ही गोली की रफ्तार से दो मुर्गियों को पकड़ लिया। उसने दोनों मुर्गियों को ऐसे कपड़ों में ऐसे छिपाया, मानो कोई चाहकर भी ढूंढ नहीं पाएगा।

इंस्टाग्राम पर देखें वीडियो

फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जो हैरान भी करता है और देखकर हंसी भी बहुत आती है। मालूम हो कि मुर्गी चोरी से जुड़ी घटना का वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो इंस्टाग्राम पर theghostcamera नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed