टाटा नैनो के साथ टक्कर में थार के उड़े परखच्चे, लोग बोले- बस इतना ही था दम
Chhattisgarh accident: शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में तेज रफ्तार नैनो कार और 'महिंद्रा थार की टक्कर हो गई। इस टक्कर में थार के परखच्चे उड़ गए।
Photo: Twitter
Mahindra Thar Tata Nano Accident in Durg: इन दिनों लोग थार का खूब रौब जमाते मिल जाएंगे। सोशल मीडिया पर थार के जलवों से ढेरों वीडियो भरे पड़े हैं। थार का इतना रौब हो भी क्यों न,ये मजबूत कारों में से सबसे दमदार जो मानी जाती है। उसके सामने मंहगी-महंगी गाड़ियां फीकी पड़ जाती हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा होगा की टाटा नैनो जैसी हल्की सी कार उसे टक्कर दे सकती है? सबसे मजबूत मानी जाने वाली थार के परखच्चे उड़ा सकती है? बिल्कुल भी नहीं न? दो आपकी इस गलत फहमी को चालिए हम दूर करते हैं। आपको ये सब एकदम मजाक लग रहा होगा, तो हम आपको बता दें की ये सच है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक खबर सामने आई है जिसमें एक लाल रंग की टाटा नैनो कार की भीड़त हो गई। जिसमें थार एकदम धराशाई हो गया। गनीमत रही की कार सवार किसी शख्स को कोई नुक्सान नहीं हुआ।
नगर निरीक्षक राजीव तिवारी ने इंडिया टुडे को बताया कि "पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत पद्मनाभपुर मिनी स्टेडियम के पास दोपहर करीब 12.30 बजे एक टाटा नैनो और एक थार के बीच हादसा हो गया।"
थार और नैनो कार की टक्कर
बता दें कि खबरों के मुताबिक दुर्ग जिले के पद्ममनापुर क्षेत्र के मिनी स्टेडियम के पास एक तरफ से थार आ रही थी वहीं दूसरी ओर से एक लाल रंग की टाटा नैनो कार भी आ रही थी। इस दौरान दोनों के बीच भयंकर टक्कर हो गई और महिंद्रा थार पलट गई और उसे काफी नुकसान हो गया।
लेकिन ऐसा नहीं है कि इस रोड एक्सीडेंट में केवल थार की हालत खराब हुई। टाटा नैनो के भी आगे का हिस्सा काफी डैमेज हो गया। लेकिन नैनो कार का इंजन पीछे होता है जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। हलांकि जिस तरह थार पलटी इस पर किसी को यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है।
जमकर लोग ले रहे मजे
सोशल मीडिया पर ये खबर जमकर वायरल हो रही है। लोग इस पर खूब चटकारे ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग नैनो कार और जख्मी थार की फोटो शेयर कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
ढोल की धुन पर चचा ने किया ऐसा खतरनाक डांस स्टेप, यूजर्स बोले - चचा उड़ के ही मानोगे क्या
आदमी है या जानवर! देखते ही देखते सफाचट कर गया आठ किलो बिरयानी, लोग बोले - क्या कैपसिटी है
97 की भीड़ में छिपकर बैठा है 96 नंबर, मगर कोई सिकंदर ही ढूंढ पाएगा
VIDEO: दूल्हे की बारात में लात-घूंसे बजाने लगे बैंड वाले, आखिर में जो दिखा हंसी ना रोक पाएंगे
VIDEO: शांत खड़े हाथी से भिड़ गया डॉगी, मगर फिर जो दिखा सोच भी नहीं सकते
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited