मैं तुम्हारी नौकर नहीं...एयर होस्टेस और यात्री के बीच तीखी बहस, वीडियो वायरल

Viral Video: इंडिगो की फ्लाइट में एयर होस्टेस और यात्री के बीच खाने को लेकर जमकर बहस हो गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब इस मामले ने हड़कंप मचा दिया है।

Airhostess

यात्री और एयर होस्टेस के बीच जमकर बहस

मुख्य बातें
  • एयरहोस्टेस और यात्री के बीच जमकर बहस
  • खाने को लेकर हुआ विवाद
  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक एयर होस्टेस और यात्री के बीच तीखी बहस हो रही है। आलम ये है कि इस मामले ने तूल पकड़ लिया है और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने घटना की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इंस्ताबुल से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट में एक क्रू मेंबर और यात्री के बीच तीखी बहस हो गई। वीडियो देखकर आप अंदाज लगा सकते हैं माहौल किस तरह बिगड़ गया है।
जानकारी के मुताबिक, 16 दिसंबर को इंडिगो की 6ई 12 इस्तांबुल-दिल्ली फ्लाइट में यह घटना घटी। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं क्रू मेंबर्स फर्श पर बैठकर यात्री से बात करते हुए दिख रहे हैं। हालांकि, वीडियो में यात्री का चेहरा नहीं दिख रहा है। पैसेंजर एयर होस्टेस से कहता है कि तुम यात्री की नौकर हो। इस पर एयर होस्टेस कहती हैं कि मैं कर्मचारी हूं, आपकी नौकर नहीं। वहीं, एक अन्य क्रू मेंबर यात्री से कहती हैं कि आपकी वजह से मेरी क्रू रो रही हैं। आप जो चाहते हैं हम उसकी हमेशा सेवा करते हैं। वहीं, पैसेंजर कहता है कि तुम चिल्ला क्यों रही हो। इस पर एयर होस्टेस कहती है कि क्योंकि तुम मुझ पर चिल्लाए। वीडियो में देखें किस तरह यात्री और एयर होस्टेस के बीच बहस हुई...
एयर होस्टेस और यात्री के बीच जमकर बहस
अब यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। यूजर्स मामले पर हैरानी जता रहे हैं। कुछ लोग एयर होस्टेस का पक्ष लेते हुए कह रहे हैं कि क्रू मेंबर्स का सम्मान करना चाहिए। वहीं, अब इस मामले पर डीजीसीए ने संज्ञान लेते हुए कहा कि हम इस पर गौर कर रहे हैं। इस घटना की जांच इंडिगो के द्वारा भी शुरू की गई है। लेकिन एयरलाइन ने घटना से प्रथम दृष्टया कोई संकेत नहीं दिया है। इधर, इंडिगो के प्रवक्ता ने का कहना है कि यह मामला कोडशेयर कनेक्शन के जरिए यात्रा करने वाले कुछ यात्रियों द्वारा चुने गए भोजन से जुड़ा था। इंडिगो अपने ग्राहकों की जरूरतों के बारे में जानता है और यह हमारा निरंतर प्रयास रहता है कि हम अपने ग्राहकों को विनम्र और परेशानी मुक्त अनुभव प्रदान करें। फिलहाल, इस घटना की छानबीन की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

कौशलेंद्र पाठक author

मूलरूप से बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला हूं और समस्तीपुर जिले में पला-बढ़ा। 12वीं करने के बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का रूख किया और दिल्ल...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited