Fight in Flight: बैंकॉक से इंडिया आ रही फ्लाइट में यात्रियों के बीच जमकर हाथापाई, वीडियो वायरल

Fight in Flight Viral Video: बैंकॉक से कोलकाता आ रही फ्लाइट में दो यात्रियों के बीच जमकर हाथापाई हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Fight Video

यात्रियों के बीच मारपीट

मुख्य बातें
  • फ्लाइट में यात्रियों के बीच मारपीट
  • यात्रियों के बीच जमकर हुई हाथापाई
  • सोशल मीडिया पर चौंकाने वाला वीडियो वायरल
Fight in Flight: सोशल मीडिया पर फ्लाइट का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दो यात्रियों के बीच जमकर मारपीट हो रही है। इस वीडियो (Fight Viral Video) को देखने के बाद लोग हैरान हैं और घटना की जमकर आलोचना कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह चौंकाने वाला मामला बैंकॉक से कोलकाता आ रही एक फ्लाइट का है। जहां पहले दो यात्रियों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू होती है और देखते ही देखते दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना 26 दिसंबर की है। बताया जा रहा है कि यह घटना विमान के टेकऑफ के लिए रनवे पर जाने से ठीक पहले हुई थी। वायरल वीडियो (Fight in Flight Viral Video) में आप देख सकते हैं किसी तरह दो यात्रियों के बीच बहस हो रही है। एक यात्री कहता है कि शांति से बैठ जाओ। वहीं, दूसरा यात्री कहता है अपना हाथ नीचे रख। महज कुछ सेकेंड के भीतर दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है। इतना ही नहीं दोनों के बीच थप्पड़बाजी भी होने लगती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फ्लाइट क्रू बीच-बचाव के लिए पहुंचते हैं और किसी तरह मामले को शांत कराते हैं। वहीं, एक यात्री ने इस पूरे मामले को कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। देखें वीडियो...
यात्रियों के बीच हाथापाई
तो आपने देखा किस तरह यात्रियों के बीच हाथापाई हो रही है। इस मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई हुई है या नहीं इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। लेकिन, वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में इस्तांबुल से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में एक यात्री और एक एयर होस्टेस के बीच तीखी नोकझोंक का वीडियो वायरल हुई था। जिसे लेकर काफी बवाल मचा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

कौशलेंद्र पाठक author

मूलरूप से बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला हूं और समस्तीपुर जिले में पला-बढ़ा। 12वीं करने के बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का रूख किया और दिल्ल...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited