Fire Therapy: बीमारी का इलाज करने के लिए शरीर में आग लगा देता है डॉक्टर, भयावह है यह थेरेपी

Fire Therapy: हम आपको इलाज की एक ऐसी पद्धति के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आपके होश ही उड़ जाएंगे। फायर थेरेपी के तहत सबसे पहले मरीज के शरीर पर अल्कोहल का छिड़काव किया जाता है। इसके बाद उसके शरीर पर आग लगा दी जाती है।

fire therepy

फायर थेरेपी (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • चीन की सबसे पॉपुलर इलाज थेरेपी
  • मरीज के शरीर पर लगाई जाती है आग
  • 100 सालों से लोकप्रिय है यह थेरेपी

Fire Therapy: इलाज के लिए दुनियाभर में अलग-अलग तरीके अपनाए जाते हैं। दुनियाभर में सबसे ज्यादा पॉपुलर आयुर्वेद, ऐलोपैथी और होम्योपैथी जैसे तरीके हैं। इसी क्रम में हम आपको इलाज की एक ऐसी पद्धति के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आपके होश ही उड़ जाएंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस पद्धति के तहत इलाज करने के लिए डॉक्टर मरीज के शरीर में आग लगा देता है। इसे फायर थेरेपी कहा जाता है।

100 साल से चीन में पॉपुलर है फायर थेरेपी

फायर थेरेपी चीन में काफी ज्यादा पॉपुलर है। 'फायर थेरेपी' के तहत चीन के डॉक्टर इलाज की 100 परसेंट गारंटी देते हैं। थेरेपी के तहत मरीज का इलाज आग से झुलसाकर होता है। चीन में पिछले 100 सालों से फायर थेरेपी चलन में है। इसके तहत सबसे पहले मरीज के शरीर पर अल्कोहल का छिड़काव किया जाता है। फिर मरीज के शरीर पर आग लगा दी जाती है। इस थेरेपी से तनाव, बदहजमी और बांझपन जैसी बीमारी तो दूर करने का दावा किया ही जाता है, इसके साथ ही कैंसर जैसी घातक बीमारी का इलाज किया जाता है।

चीन में झांग फेंगाओ हैं काफी लोकप्रिय

फिलहाल, फायर थेरेपी के कारगर होने के कोई प्रमाण नहीं हैं। फायर थेरेपी से इलाज करने के लिए चीन के झांग फेंगाओ बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हैं। झांग फेंगाओ बताते हैं कि मानव इतिहास की चौथी सबसे बड़ी क्रांति फायर थेरेपी है। इस थेरेपी ने पश्चिमी देशों की इलाज पद्धति को भी पीछे छोड़ दिया है। वह अपने छोटे अपार्टमेंट में मरीजों का फायर थेरेपी से इलाज करते हैं। सबसे पहले वह मरीज की पीठ पर जड़ी-बूटी का लेप करते हैं। इसके बाद उसके शरीर को तौलिये से ढक देते हैं। फिर तौलिए पर अल्कोहल छिड़ककर उसमें आग लगा देते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited