पहले चोर को खूब पीटा फिर करवाया डांस, वायरल हो रहा मजेदार VIDEO
Chor Ka Video: वायरल हो रहे चोर के इस वीडियो में देखेंगे कि भीड़ ने पहले उसकी खूब पिटाई की। इसके बाद उससे जमकर डांस भी करवाया गया। चोर से जुड़ा ये मामला दिल्ली-एनसीआर का बताया गया है।
चोर से जबरन डांस करवाती हुई भीड़। (Photo/Instagram)
Chor Ka Dance Video: सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया में एक चोर से जुड़ा वीडियो हर तरफ छाया हुआ है। इसमें देखेंगे कि चोर अपने प्लान में कामयाब होता, इससे पहले ही बेचारा भीड़ के हाथ लग गया। इसमें पहले तो भीड़ ने उसकी खूब पिटाई की। मगर इसके बाद चोर के साथ जो कुछ हुआ बेचारे ने खुद सपने में नहीं सोचा होगा। भीड़ चोर के साथ ऐसा कुछ करती है कि सोशल मीडिया इस वीडियो को देखकर किसी की हंसी नहीं रुक रही है।
ये भी पढ़ें- VIDEO: दिल्ली दूर है या फिर चांद, यूपी के छात्र ने दिया हिला देने वाला जवाब
चोर से भीड़ ने करवाया डांस
बताया गया कि पूरा मामला दिल्ली-एनसीआर का यहा हैं। यहां एक चोर सोने की चैन चुराने का प्लान बनाकर पहुंचा था। मगर वो अपने प्लाम में कामयाब हो पाता, इससे पहले ही भीड़ के हत्थे चढ़ गया। चोरी की बात पता चलते ही भीड़ ने उसकी खूब पिटाई की। चोर को इतना मारा कि बेचारा अधमरा हो गया। मजेदार है कि भीड़ इसके बाद भी उसे ना छोड़ती है और ना ही पुलिस के हवाले करती है। इसके उलट म्यूजिक का इंतजाम किया गया और चोर को डांस करने पर मजबूर किया किया।
यहां इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो
वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। मालूम हो कि डांस करने वाले चोर का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर videonation.teb नाम के हैंडल से ही शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज (BRAC) से हिंदी...और देखें
शादी में आई लड़की ने स्टेज पर काटा ऐसा बवाल, डांस स्टेप देख यूजर्स बोले - अदाएं कातिल है
Eye Test: पांच साल के बच्चे ने भी G में छिपा C देख लिया, दम है तो आप ढूंढकर दिखाओ
ई-रिक्शा चलाकर वायरल हो गई ये पाकिस्तानी लड़की, VIDEO भी है लाजवाब
क्या आप असली दूध पीते हैं या आप भी केमिकल से बने Milk का करते हैं इस्तेमाल, नकली दूध का ये वीडियो हिलाकर रख देगा दिमाग
इंस्टाग्राम रील बनाते समय पेड़ से टकराकर चलती ट्रेन से गिरी महिला, खरतनाक Video वायरल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited