पहले चोर को खूब पीटा फिर करवाया डांस, वायरल हो रहा मजेदार VIDEO

Chor Ka Video: वायरल हो रहे चोर के इस वीडियो में देखेंगे कि भीड़ ने पहले उसकी खूब पिटाई की। इसके बाद उससे जमकर डांस भी करवाया गया। चोर से जुड़ा ये मामला दिल्ली-एनसीआर का बताया गया है।

चोर से जबरन डांस करवाती हुई भीड़। (Photo/Instagram)

Chor Ka Dance Video: सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया में एक चोर से जुड़ा वीडियो हर तरफ छाया हुआ है। इसमें देखेंगे कि चोर अपने प्लान में कामयाब होता, इससे पहले ही बेचारा भीड़ के हाथ लग गया। इसमें पहले तो भीड़ ने उसकी खूब पिटाई की। मगर इसके बाद चोर के साथ जो कुछ हुआ बेचारे ने खुद सपने में नहीं सोचा होगा। भीड़ चोर के साथ ऐसा कुछ करती है कि सोशल मीडिया इस वीडियो को देखकर किसी की हंसी नहीं रुक रही है।

चोर से भीड़ ने करवाया डांस

बताया गया कि पूरा मामला दिल्ली-एनसीआर का यहा हैं। यहां एक चोर सोने की चैन चुराने का प्लान बनाकर पहुंचा था। मगर वो अपने प्लाम में कामयाब हो पाता, इससे पहले ही भीड़ के हत्थे चढ़ गया। चोरी की बात पता चलते ही भीड़ ने उसकी खूब पिटाई की। चोर को इतना मारा कि बेचारा अधमरा हो गया। मजेदार है कि भीड़ इसके बाद भी उसे ना छोड़ती है और ना ही पुलिस के हवाले करती है। इसके उलट म्यूजिक का इंतजाम किया गया और चोर को डांस करने पर मजबूर किया किया।

यहां इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। मालूम हो कि डांस करने वाले चोर का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर videonation.teb नाम के हैंडल से ही शेयर किया गया है।

End Of Feed