पहले प्यार दिखाया फिर शख्स पर टूट पर डॉगी, रोंगटे खड़े कर देगा ये VIDEO

Doggy Attack Video: हैरान करने वाले नजारे में देखेंगे कि शख्स को दुलार कर रहा डॉगी अचानक आक्रामक हो गया और झपटकर हमला कर दिया। फ्रेम में फिर जो दिखा किसी के भी होश उड़ा देगा।

अचानक आक्रामक हो गया डॉगी। (Photo/Instagram)

मुख्य बातें
  • डॉगी ने शख्स पर किया हमला
  • पहले दुलार फिर हुआ आक्रामक
  • नहीं देखा होगा ऐसा नजारा

Doggy Attack Video: सोशल मीडिया की दुनिया में एक हैरान करने वाला वीडियो खूब देखा जा रहा है। वीडियो एक शख्स से जुड़ा है जो आवारा डॉगी को दुलार कर रहा है। डॉगी भी उसपर खूब प्यार लुटाता है। मगर एकाएक आवारा डॉगी आक्रामक हो गया और शख्स पर हमला कर दिया। वायरल हो रहे रोंगटे खड़े करने वाले वीडियो में देखेंगे कि शख्स सड़क किनारे खड़ा है। पास में खड़ा एक अन्य शख्स कार की सफाई करने में व्यस्त है। अभी शख्स खड़ा ही था कि तभी आवारा डॉगी दुम हिलाते हुए उसके करीब पहुंच गया। शख्स इससे बिल्कुल नहीं घबराता बल्कि डॉगी के साथ अच्छा व्यवहार करता है।

डॉगी ने अचानक किया हमला

शख्स डॉगी को दुलार करता है। वो उसके सिर पर प्यार से हाथ फेरता है। इससे डॉगी शख्स को और भी प्यार भरी नजर से देखता है। देखकर लगता है कि डॉगी शख्स का वफादर है। इधर शख्स अभी भी डॉगी के माथे पर प्यार से हाथ फेर रहा है। अब शख्स उसे जाने का इशारा करता है मगर डॉगी अपने दो पैरों पर खड़ा हो गया। शख्स उसे नीचे उतारता है। देखकर हैरान हो जाएंगे कि कुत्ता अचानक आक्रामक हो गया और शख्स पर हमला कर दिया। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर देगा।

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

देखकर यकीन नहीं होता है कि कुछ सेकंड पहले तक शख्स को दुलार कर रहा डॉगी अचानक इतना आक्रामक हो जाएगा। इधर शख्स भी किसी तरह खुद को बचाता है। मालूम हो कि वीडियो इंस्टाग्राम पर wtf.batshonline नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed