Video: रनवे पर लैंडिंग के बीच फ्लाइट में अचानक लगी आग, लपटें देख भागते नजर आए यात्री, और फिर जो हुआ...

Viral Video: ये पहली बार नहीं जब ऐसी कोई घटना हुई हो। 2019 में, मॉस्को से उड़ान भरने के बाद एयरोफ्लोट विमान पर बिजली गिरी थी, जिसके कारण विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी और उसमें आग लग गई थी।

फ्लाइट के बाहर उठती आग की लपटें। (X/@PrestonWheeles)

Viral Video: तुर्की से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। इसमें एक हवाई अड्डे पर आग की लपटों से घिरे खड़े रूसी विमान से डरे-सहमे यात्री भागते हुए दिख रहे हैं। दावा है कि, 89 यात्रियों और छह चालक दल के सदस्यों के साथ ये सुखोई सुपरजेट एयरप्लेन हार्ड लैंडिंग के कारण हादसे का शिकार हो गया। इस घटना के बीच विमान का एक इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। यही वजह रही कि, आग तेज़ी से फैली और कुछ ही देर में पूरे विमान को अपनी चपेट में ले लिया। यात्रियों को जैसे ही हादसे के बारे में पता चला तो वे जान बचाने के लिए रनवे से चीखते-चिल्‍लाते हुए बाहर निकल आए। अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

अंताल्या गवर्नर के कार्यालय के डिप्टी सुआत सेयितोग्लू ने तुर्किये टुडे को बताया कि, 'सभी यात्रियों को बिना किसी चोट के निकाल लिया गया और शुक्र है कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।' वायरल हो रहे एक वीडियो में यात्रियों को इमरजेंसी स्लाइड से नीचे उतरते समय अपना सामान खींचते हुए दिखाया गया है। एक्स यूजर्स ने कहा कि, 'ऐसी इमरजेंसी स्थितियों के बीच इस प्रकार के निर्णय घातक हो सकते हैं।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'बाहर निकलने के मामले में आपको अपना बैग पीछे छोड़ देना चाहिए। हे भगवान, जब मैंने यात्रियों को अपना बैग समेटते हुए देखा, तो मैं विमान में मची अफरा-तफरी के बारे में सोच रहा था इस व्यवहार से लोगों की मौत हो जाती है।' तीसरे यूजर ने कहा, 'जो कोई भी इमरजेंसी एग्जिट के समय अपना सामान अपने साथ ले जाता है, उसके फ्लाइट में बैठने पर बैन लगा दिया जाना चाहिए।'

गौरतलब है कि, यह पहली बार नहीं है जब किसी सुपरजेट विमान में लैंडिंग के समय आग लगी हो। 2019 में, मॉस्को से उड़ान भरने के बाद एयरोफ्लोट विमान पर बिजली गिरी थी, जिसके कारण विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी और उसमें आग लग गई थी। बताया गया था कि, उस घटना में कम से कम 41 यात्रियों की मौत हो गई थी। पीड़ितों के परिवारों ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपना सामान बचाने की कोशिश में अपने निकासी में देरी की थी।

End Of Feed