Flying Beast उर्फ Gaurav Taneja ने पत्‍नी से अलग होने की अफवाह पर तोड़ी चुप्‍पी, इमोशनल होकर की ये अपील

'Flying Beast' Gaurav Taneja: यूट्यूबर गौरव तनेजा ने शनिवार को इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। अपने पहले पोस्ट में उन्होंने एक नोट शेयर किया। इसमें लिखा था कि, 'जो जोई मोहे प्यार करे, सोई मोहे हवे।'

पत्‍नी रितु राठी के साथ गौरव तनेजा। (photo credit: riturathee/instagram)

पत्‍नी रितु राठी के साथ गौरव तनेजा। (photo credit: riturathee/instagram)

'Flying Beast' Gaurav Taneja: यू-ट्यूब और सोशल मीडिया की दुनिया में फ्लाइंग बीस्ट के नाम से मशहूर भारतीय यूट्यूबर गौरव तनेजा को लेकर इन दिनों एक अफवाह फैली हुई है। ये अफवाह उनके और उनकी पत्नी रितु राठी के रिश्‍तों में खटास को लेकर है। गौरतलब है कि, एक समय था जब अपने प्यार का इज़हार करने के लिए ये कपल काफी फेमस था मगर हाल ही में सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ी कि, दोनों के रिश्‍ते में सब कुछ ठीक नहीं है। हालांकि, अफवाहों को लेकर गौरव तनेजा ने यूजर्स से भावुक अपील की है।

गौरव ने तोड़ी चुप्पी

यूट्यूबर गौरव तनेजा ने शनिवार को इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। अपने पहले पोस्ट में उन्होंने एक नोट शेयर किया। इसमें लिखा था कि, 'जो जोई मोहे प्यार करे, सोई मोहे हवे।' इसका अर्थ है- जो लोग मुझसे प्यार करते हैं, मैं भी उनसे प्यार करता हूं। इस पोस्‍ट के साथ गौरव ने लंबा सा नोट भी लिखा। उन्‍होंने लिखा कि, 'मैं अपने बच्चों और अपने बच्चे की मां के लिए चुप रहूंगा। अपनी पूरी ज़िंदगी सारी नकारात्मकता और नफ़रत के साथ जीने के लिए तैयार हूं। कृपया किसी सार्वजनिक स्पष्टीकरण की अपेक्षा न करें। कृपया धारणाएं बनाना बंद करें। पुरुषों को बहुत जल्दी खलनायक बना दिया जाता है। हम रोते नहीं हैं, हम कम बोलते हैं और कम अभिव्यक्त करते हैं। हममें से कुछ लोग ऐसे ही होते हैं।' इसके साथ ही गौरव ने लोगों से उनके निजी जीवन के बारे में धारणाएं बनाना बंद करने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि, 'पारिवारिक मामलों पर चर्चा करने के लिए सोशल मीडिया उचित जगह नहीं है।' गौरव ने अपने काम के प्रति समर्पण पर जोर देते हुए बताया कि व्यक्तिगत संघर्षों के बावजूद, वह पहले से तय कंटेंट को पोस्ट करना जारी रखेंगे।

कौन हैं गौरव तनेजा

गौरतलब है कि, गौरव एयर एशिया के पूर्व पायलट हैं। तीन लोकप्रिय यूट्यूब चैनल के निर्माता हैं जिसमें फ्लाइंग बीस्ट, फिट मसल टीवी और रसभरी के पापा के नाम से हैं। उनके व्लॉग उनके परिवार के रोजमर्रा की लाइफस्‍टाल पर केंद्रित हैं। इनसे गौरव ने कई फॉलोवर्स बटोरे हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 3.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं। इस रितु राठी से उन्‍होंने 2016 में शादी की और उनकी दो बेटियां हैं, कियारा और पीहू। गौरव की तरह रितु राठी की सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited