Gaurav Taneja ने Ritu Rathee के साथ शेयर कीं दुर्गा पूजा की फोटोज, तलाक की खबरों पर फैन्स ने पूछ ली ये बात
Gaurav Taneja Ritu Rathee News: गौरव तनेजा और रितु राठी के आठ साल पुराने रिश्ते में खटास की अफवाहें लगभग दो सप्ताह पहले शुरू हुईं। जब सोशल मीडिया यूजर्स ने देखा कि यह जोड़ा एक साथ नहीं रह रहा है तभी से दोनों के तलाक की अफवाह ने जोर पकड़ लिया।
रितु राठी के साथ गौरव तनेजा। (फोटो साभार: (taneja.gaurav/Instagram)
Gaurav Taneja Ritu Rathee News: सोशल मीडिया पर फ्लाइंग बीस्ट के नाम से मशहूर गौरव तनेजा ने पत्नी रितु राठी के साथ दुर्गा पूजा की फोटोज शेयर की हैं। यह तस्वीरें उस वक्त सामने आईं जब दोनों के अलग होने की खबरों से सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। गौरव तनेजा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वे पत्नी रितु राठी (जो पेशे से पायलट और कंटेंट क्रिएटर हैं, सफेद सूट पहने हुए दिखाई दे रही हैं) और उनकी बेटी के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। मुस्कुराते कपल की इस तस्वीर ने नेटिजन्स को ये सोचने पर विवश कर दिया कि, क्या दोनों के तलाक की खबरें महज़ एक पब्लिसिटी स्टंट था या फिर वे अपनी बेटियों की खातिर दुर्गा पूजा मनाने के लिए साथ आए थे।
बता दें कि, गौरव तनेजा और रितु राठी के आठ साल पुराने रिश्ते में खटास की अफवाहें लगभग दो सप्ताह पहले शुरू हुईं। जब सोशल मीडिया यूजर्स ने देखा कि यह जोड़ा एक साथ नहीं रह रहा है तभी से दोनों के तलाक की अफवाह ने जोर पकड़ लिया। 28 सितंबर को गौरव ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अलगाव की अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी, जिसमें उन्होंने अलगाव की बात तो स्वीकार की, लेकिन औपचारिक बयान देने से इनकार कर दिया। उन्होंने लिखा, 'सोशल मीडिया पारिवारिक मामलों पर चर्चा करने की जगह नहीं है। मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है। उम्मीद है कि सब कुछ जल्द ही सुलझ जाएगा।' उन्होंने ये भी लिखा था कि, 'पुरुषों को समाज द्वाराबहुत जल्दी खलनायक बना दिया जाता है लेकिन वह अपने बच्चों की खातिर सार्वजनिक रूप से स्पष्टीकरण नहीं देना चाहते।'
कुछ दिन बाद रितु राठी की भी इस पर प्रतिक्रिया सामने आई थी। जिसमें उन्होंने अपने रिश्ते में आ रहीं समस्याओं की पुष्टि की और कहा कि वे चीजों को सुलझा भी सकते हैं और नहीं भी। तु राठी ने अफवाह फैलाने वालों की भी आलोचना की थी। उन्होंने अपने फॉलोअर्स से गौरव तनेजा को खलनायक न बनाने की अपील करते हुए कहा था, 'पति-पत्नी के बीच एक छोटी सी बात हुई। उसे लगा कि वह सही है, मुझे लगा कि मैं सही हूं। वह जिद्दी हो गया और मैं भी।'
गौरव तनेजा और रितु राठी की ताजा तस्वीर ने फैन्स को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या उनके बीच सब कुछ ठीक हो गया है। "फ्लाइंग बीस्ट का तलाक एक पीआर?"टाइटल वाली पोस्ट में कई यूजर्स ने रेडिट पर अपनी राय दी। एक यूजर ने कहा कि, 'वे अब डैमेज कंट्रोल कर रहे हैं।' दूसरे ने कहा कि, 'लोग सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग होने और सह-पालन-पोषण करने या सुलह करने का निर्णय ले सकते हैं।' वहीं, तीसरे ने सवाल करते हुए पूछा कि, 'तो क्या इतने दिनों से चली आ रही खबरें महज़ एक पब्लिसिटी स्टंट थीं।'
(डिस्क्लेमर: इस खबर में टाइम्स नाउ नवभारत द्वारा किसी प्रकार की कोई पुष्टि या दावा नहीं किया गया है। यह खबर वायरल फोटो और वायरल दावों पर आधारित है, टाइम्स नाउ नवभारत इन दावों या अफवाहों की पुष्टि नहीं करता है।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
97 की भीड़ में छिपकर बैठा है 96 नंबर, मगर कोई सिकंदर ही ढूंढ पाएगा
VIDEO: दूल्हे की बारात में लात-घूंसे बजाने लगे बैंड वाले, आखिर में जो दिखा हंसी ना रोक पाएंगे
VIDEO: शांत खड़े हाथी से भिड़ गया डॉगी, मगर फिर जो दिखा सोच भी नहीं सकते
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited