फूड डिलीवरी ब्‍वॉय ने ऑर्डर के साथ खास अंदाज में मांगी इंटर्नशिप, तरीका देख दिल पसीज जाएगा

Viral News: यह नोट एक टेक्नोलॉजी कंपनी शॉपफ्लो के एक कर्मचारी द्वारा शेयर किया गया था। उस व्यक्ति ने देर रात काम करने के दौरान ऑर्डर दिया था। पोस्ट में लिखा था, 'खाने के साथ डिलीवरी पार्टनर की ओर से एक हस्तलिखित पत्र भी आया था।'

फूड के साथ मिला नोट।

फूड के साथ मिला नोट।

Viral News: आजकल मेहनतकश और प्रतिभावान युवाओं के लिए नौकरी या इंटर्नशिप मिलना काफी कठिन हो चुका है। ऐसे में एक फूड डिलीवरी ब्‍वॉय का इंटर्नशिप मांगने का तरीका सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसे देखकर लिंक्डइन यूजर्स भी इमोशनल होते दिखे। दरअसल, एक ग्राहक ने खाने के ऑर्डर के साथ मिले एक नोट की तस्वीर साझा की। डिलीवरी पार्टनर द्वारा लिखे गए नोट में लिखा था, 'मैं एक कॉलेज छात्र हूं और मार्केटिंग (बिक्री नहीं) में गर्मियों की इंटर्नशिप की तलाश कर रहा हूं। कृपया मुझसे संपर्क करें। 6261724837 (केवल व्हाट्सएप)।' कागज के पीछे की ओर डिलीवरी ब्‍वॉय की ओर से खराब हैंडराइटिंग के लिए माफी मांगी गई थी।

यह नोट एक टेक्नोलॉजी कंपनी शॉपफ्लो के एक कर्मचारी द्वारा शेयर किया गया था। उस व्यक्ति ने देर रात काम करने के दौरान ऑर्डर दिया था। पोस्ट में लिखा था, 'खाने के साथ डिलीवरी पार्टनर की ओर से एक हस्तलिखित पत्र भी आया था।' यूजर ने आगे कहा, 'उस नोट ने मुझे झकझोर दिया। डिलीवरी की आपाधापी के बीच भी इस व्यक्ति ने संपर्क करने की कोशिश की - हाथ से लिखा हुआ, बोल्ड और उम्मीद से भरा हुआ।' डिलीवरी ब्‍वॉय का अनुरोध था कि, विशेष रूप से मार्केटिंग के लिए था न कि सेल्‍स डिपार्टमेंट के लिए। पोस्ट का समापन डिलीवरी पार्टनर के लिए प्रोत्साहन भरे संदेश के साथ हुआ, जिसमें कहा गया था, 'यदि मार्केटिंग क्षेत्र से कोई व्यक्ति इस पर आता है और उसमें संभावना देखता है, तो मैं वास्तव में आशा करता हूं कि यह नोट सही नजरिए से देखा जाएगा।'

कई लिंक्डइन यूजर्स ने डिलीवरी पार्टनर के प्रयास के प्रति समर्थन और प्रशंसा व्यक्त की है। एक कमेंट में लिखा था, 'इस तरह की कहानियां बताती हैं कि रचनात्मक प्रयास कैसे बहुत बड़ा अंतर पैदा कर देता है ~ मार्केटिंग छात्रों का संघर्ष!' दूसरे ने लिखा कि, 'कंपनी के साथ जमीनी स्तर पर काम करके, डिलीवरी एजेंट को वास्तविक दुनिया का मार्केटिंग अनुभव प्राप्त हो रहा है जो पारंपरिक इंटर्नशिप या कॉर्पोरेट नौकरी से अधिक मूल्यवान हो सकता है।' एक अन्य टिप्पणी की कि, 'एक कॉलेज के छात्र की ओर से इंटर्नशिप प्राप्त करने के लिए डिलीवरी एजेंट के अपरंपरागत दृष्टिकोण के लिए प्रशंसा को दर्शाती है। खुद को इस तरह से पेश करना आसान नहीं है, खासकर ऐसे अपरंपरागत तरीके से। बोल्ड और क्रिएटिव होने के लिए डिलीवरी पार्टनर का बहुत सम्मान!'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited