Elon Musk से मिल चुका ये फिरंगी यूट्यूबर भारत में बिना टिकट कर रहा मेट्रो यात्रा, यूजर्स ने लगाई क्‍लास

Bengaluru Metro Viral Video : यूट्यूबर फिडियास पानायियोटौ अपने उस वायरल वीडियो के लिए मशहूर हैं, जिसमें वे महीनों तक एलन मस्क के ऑफिस के बाहर डेरा डाले थे और अंत में उन्‍होंने मस्‍क को गले लगाने के लिए मना लिया।

बेंगलुरु मेट्रो में यूट्यूबर। (फोटो क्रेडिट : fidias0/Instagram)

Bengaluru Metro Viral Video : यूट्यूबर फिडियास पानायियोटौ को तो आप जानते ही होंगे। संभवत: आपने इनके कुछ वीडियोज भी देखे होंगे। हाल ही में इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे बेंगलुरु मेट्रो में बिना टिकट के घुसते नजर आ रहे हैं। हालांकि अब सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। अगर आप इनको नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि, पानायियोटौ अपने उस वायरल वीडियो के लिए मशहूर हैं, जिसमें वे महीनों तक एलन मस्क के ऑफिस के बाहर डेरा डाले थे और अंत में उन्‍होंने मस्‍क को गले लगाने के लिए मना लिया। कमाल की बात तो ये है कि, ये वीडियो इन्‍होंने खुद ही शेयर किया और इंस्‍टाग्राम पर भारत में अपनी मेट्रो यात्रा अपने विचार रखे। इसके बाद अपने फॉलोवर्स को कैप्‍शन के माध्‍यम से ये बताया कि, 'फ्री में भारतीय मेट्रो में कैसे घुसें?'

वीडियो की शुरुआत में वह बेंगलुरु के एक मेट्रो स्टेशन के बाहर खड़े होकर अपने माइक पर बात करते दिख रहे हैं। वह कहते हैं, "मैं तुम्हें सिखाऊंगा कि भारत में मेट्रो में मुफ़्त में कैसे जाना है।" जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, वह दो लोगों से पूछता है कि क्या उन्हें लगता है कि वह बिना टिकट के मेट्रो के अंदर जा सकता है। इस पर एक शख्स जवाब देता है कि शायद वह ऐसा नहीं कर पाएगा। बातचीत के बाद, पानायियोटौ स्टेशन में प्रवेश करता है और फ्लैप गेट के पास जाता है जहां लोग अपने टिकट पंच करते हैं। हालांकि, टिकट काटने के बजाय, वह बस एक गेट पर से कूद जाता है। इसके बाद ही वो प्लेटफॉर्म पर जाता है और ट्रेन पर चढ़ जाता है। वहीं, कोच के अंदर वह पुल-अप करता है और ट्रेन के बारे में कुछ बात करते हुए दिख रहा है। अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद ठीक वैसे ही बाहर निकलता है जैसे पहले प्रवेश किया होता है।

End Of Feed