Video: भारत घूमने आए विदेशी ने मुंबई के देसी नाई से कराया हेड मसाज, गर्दन चटकाते ही Foreigner की निकल गई चीख

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक विदेशी मुंबई के देसी नाई से हेड मसाज कराता नजर आ रहा है, जिसके विदेशी के साथ कुछ ऐसा होता है, जो चौंकाकर रख देगा।

देसी नाई ने किया विदेशी का हेड मसाज (Instagram)

मुख्य बातें
  • विदेशी ने कराया हेड मसाज
  • देसी नाई ने किया खतरनाक मसाज
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Desi Barber Head Massage: सिर में दर्द होने पर लोग तेल रखते हैं और मसाज करते हैं। लेकिन जब बात अपने देश के देसी नाई लोगों की है, तब तो क्या ही कहने। कई बार देसी नाई के मसाज के सिर का दर्द छूमंतर हो जाता है लेकिन काफी बार ऐसा भी होता है, जिसके बाद हालत पंचर हो जाती है। कुछ ऐसा ही आपको इस वीडियो में भी देखने को मिलने वाला है।

सोशल मीडिया पर शेयर किए गे इस वीडियो में एक विदेशी मुंबई घूमने आता है, जहां वह देसी नाई के दुकान में जाकर हेड मसाज लेता है। शुरुआत में तो वह काफी खुश नजर आता है लेकिन बाद में कुछ ऐसा होता है, जिससे उसकी चीख निकल जाती है। दरअसल, देसी नाई ने हेड मसाज देने के बाद उसकी गर्दन बजाने के लिए घुमाता है, जिसके बाद उसकी हालत पंचर हो जाती है और वह नो-नो चिल्लाने लगता है।

देसी नाई ने किया विदेशी का हेड मसाज

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर काफी यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि अगली बार से ये कभी भी देसी नाई से हेड मसाज नहीं लेगा। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि क्या खतरनाक हेड मसाज है। बता दें, इस वीडियो को 'ordurevideos' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 2.5 मिलियन से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

End Of Feed