होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Kerala Water Metro: केरल की वाटर मेट्रो में बैठकर विदेशी ने दिया रिएक्शन, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ

केरल के कोच्चि में एक विदेशी पर्यटक का वाटर मेट्रो में सफर करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। स्कॉटलैंड के ह्यूग अब्रॉड ने इसकी सफाई और व्यवस्था की प्रशंसा की और इसे 10 में से 10 मार्क्स दिए।

Foreigner Travelling In Kerala Water MetroForeigner Travelling In Kerala Water MetroForeigner Travelling In Kerala Water Metro

केरल की वाटर मेट्रो में बैठकर विदेशी ने की तारीफ (Instagram)

मुख्य बातें
  • केरल वाटर मेट्रो में विदेशी ने किया सफर
  • केरल वाटर मेट्रो की जमकर की तारीफ
  • खूब वायरल हो रहा विदेशी का ये वीडियो

Foreigner Travelling In Kerala Water Metro: केरल के कोच्चि में एक विदेशी पर्यटक के वाटर मेट्रो में सफर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्कॉटलैंड के ह्यूग अब्रॉड ने इस अनूठे अनुभव को साझा करते हुए वाटर मेट्रो की सराहना की और इसे 10 में से 10 अंक दिए। इसके अलावा, ह्यूग ने मेट्रो की व्यवस्था, सफाई तथा खिड़कियों से नजर आने वाले अद्भुत दृश्यों की सजीव तस्वीर भी पेश की। ह्यूग के अनुसार, कोच्चि की वाटर मेट्रो न केवल एक यातायात प्रणाली है, बल्कि यह क्षेत्र के सौंदर्य को भी दर्शाती है।

ह्यूग के अनुसार, भारत की पहली वाटर मेट्रो, जो कि कोच्चि और उसके आसपास के 10 द्वीपों को जोड़ती है, केरल की नवीनतम परिवहन प्रणाली है। यह आधुनिक और आरामदायक यातायात साधन न केवल स्थानीय लोगों के लिए, बल्कि पर्यटकों के लिए भी एक आकर्षण का केंद्र बन गया है। इसके माध्यम से यात्री न केवल तेज़ी से अपने गंतव्य तक पहुँच सकते हैं, बल्कि प्राकृतिक सौंदर्य का भी आनंद ले सकते हैं। कोच्चि वाटर मेट्रो ने एक नई परिवहन प्रणाली को जन्म दिया है, जो स्थानीय पारिस्थितिकी और संस्कृति को प्रदर्शित करती है। यह प्रदूषण मुक्त है और यह शहर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

केरल की वाटर मेट्रो में बैठकर विदेशी ने की तारीफ

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर यूजर्स के काफी रिएक्शन भी देखने को मिले हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि आपकी यात्रा अच्छी रही, इस बात की खुशी हुई। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि केरला हमेशा से आगे रहा है। बता दें, इस वीडियो को 'hugh.abroad' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 6.88 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज