भारतीय फूड का यह विदेशी है जबरा फैन, देसी आइटम की बनाई ऐसी रेसिपी, देखकर लोगों के मुंह में आ गया पानी

Foreigner Vlogger Viral Video : जैक ड्रेयान के इंस्‍टाग्राम अकाउंट को देखकर पता चलता है कि वे अब तक कई भारतीय व्‍यंजन बना चुके हैं। इंस्‍टाग्राम पर इनके 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं जिसमें कई तो भारतीय हैं।

जैक ड्रेयान। (फोटो क्रेडिट : plantfutur/instagram)

Foreigner Vlogger Viral Video : भारतीय संस्‍कृति और यहां के फूड आइटम के दीवाने सभी लोग होते हैं। यहां का मसालेदार खाना हो फिर डेज़र्ट में खाने वाली मिठाइयां और नमकीन..हिन्‍दुस्‍तानी स्‍वाद विदेशियों की जुबां पर चढ़ते टाइम नहीं लगता। ऐसे ही लंदन के विदेशी फूड व्‍लॉगर का एक वीडियो लोगों की इंस्‍टाग्राम वॉल पर बार-बार आ रहा है। इस वीडियो में शख्‍स को दहीबड़ा और दम आलू की स्‍वादिष्‍ट रेसिपी बनाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर plantfuture हैंडल वाले यूजर ने शेयर किया है। जिसका नाम जैक ड्रेयान (Jake Dryan) है। जैक को भारतीय खाना इतना पसंद है कि, उन्‍होंने अपनी प्रोफाइल के बायो में ही लिख रखा है 'Showcasing the Regional Cooking of India' यानी भारत की स्‍थानीय पाककला का प्रदर्शन।

संबंधित खबरें

अब तक बना चुके कई रेसिपी

संबंधित खबरें

जैक ड्रेयान के इंस्‍टाग्राम अकाउंट को देखकर पता चलता है कि वे अब तक कई भारतीय व्‍यंजन बना चुके हैं। इंस्‍टाग्राम पर इनके 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं जिसमें कई तो भारतीय हैं। इससे पहले वे बिहार का फेमस दाल-भात और आलू की भुजिया व सत्‍तू का पराठा, ओणम पर्व पर स्‍पेशल सांध्‍य सांभर रेसिपी समेत कई प्रांतों की प्रसिद्ध रेसिपी बना चुके हैं। हालांकि रेसिपी को बनाने के बाद वे उसे टेस्‍ट कर ये भी बताते हैं कि उसका स्‍वाद आखिर कैसा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed