शादी में बारातियों संग विदेशी का डांस वायरल, ढोल की धुन पर दिखा देसी अंदाज

देश में इन दिनों शादियों का सीजन जोरों से चल रहा है। शादी की बात हो और डांस का जिक्र ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। शादियों में जितना महत्वपूर्ण खाना-पीना होता है उतना ही डांस भी होता है।

Foreigner dance video viral

शादी में बरातियों संग विदेशी का डांस वायरल(Source:Instagram)

देश में इन दिनों शादियों का सीजन जोरों से चल रहा है। शादी की बात हो और डांस का जिक्र ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। शादियों में जितना महत्वपूर्ण खाना-पीना होता है उतना ही डांस भी होता है। शादियों के इस सीजन में सोशल मीडिया पर कई तरह के डांस वीडियोज वायरल हो रहे हैं। ऐसे में एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ जिसमें बारातियों संग डांस कर रहे एक विदेशी ने सुर्खियां बटोर ली है।

ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय शादियां बिना डांस के अधूरी है। वहीं बारातियों के डांस की बात हो और नागिन डांस ना हो, तो फिर शादी अधूरी सी लगती है। बारात में हर कोई ढोल की धुन पर थिरकने लगता है। चाहे घर वाले हों या फिर बाहर वाले ढोल की धुन सुन खुद को रोक पाना काफी मुश्किल होता है। इसी कड़ी में कुछ ऐसा ही नजारा एक शादी में देखने को मिला जहां एक विदेशी ने अपने देसी डांस अंदाज से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर ली है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में बाराती जोरों से डांस करते दिख रहे हैं। बारातियों को डांस का लुत्फ उठाता देख एक विदेशी शख्स वहां आता है और बारातियों से डांस सिखाने की गुजारिश करता और उसके बाद वो किस तरह बारात में रंग जमाता है यह देखकर आपके चेहरा पर मुस्कुराहट आ जाएगी। इस वीडियो में नज़र आ रहा विदेशी शख्स बेल्जियम का रहने वाला बताया जा रहा है। इसके साथ ही यह एक कंटेंट क्रिएटर है।

इस वीडियो को ed.people नाम के इंस्टाग्राम से शेयर किया गया है। इस वीडियो में डांस कर रहे विदेशी शख्स की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसके साथ ही लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited