गजब: 4 साल के इस बच्चे ने किया ऐसा कमाल, पूरी दुनिया हो गई फैन, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम
World Record: महज चार साल की उम्र में एक बच्चे ने किताब लिख दी, जिसके कारण उस बच्चे की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं इस बच्चे का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है।
बच्चे का जलवा
- चार साल के बच्चे ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
- गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम
- पूरी दुनिया में बच्चे की हो रही है चर्चा
Guinness World Records: इस दुनिया में कब, कौन, क्या कमाल कर जाए कुछ कहा नहीं जा सकता? कई बार तो बच्चे भी ऐसा धमाल मचाते हैं, जिससे पूरी दुनिया उनकी दीवानी हो जाती है। चार साल के एक बच्चे ने कुछ ऐसा ही कमाल किया है, जिससे उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं इस बच्चे का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है। अब आप सोच रहे होंगे कि इस बच्चे ने ऐसा क्या कमाल कर दिया भाई? तो हम आपको बता दें कि महज चार साल की उम्र में इस बच्चे ने एक खिताब लिख दी है। तो आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला?
इस बच्चे का नाम सईद रशीद अलमेहरी हैं और इसकी उम्र चार साल 218 दिन है। हाल ही में उसकी एक किताब पब्लिश हुई है, जिसका नाम है, 'The Elephant Saeed and the Bear'। इस किताब में दो जानवरों की कहानी है। इस किताब की अब तक 1000 कॉपियां बिक चुकी है। इस उपलब्धि के कारण सईद का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। आलम ये है कि पूरी दुनिया में सईद की चर्चा हो रही है और लोग उसकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। हालांकि, अपने परिवार का वह पहला सदस्य नहीं है, जिसने इस तरह की उपलब्धि हासिल की है। सईद अपनी बहन से प्रभावित है, जिसने काफी कम उम्र बाइलिंग्वल किताब लिखी थी।
अपनी बहन से काफी प्रभावित है सईद
रिपोर्ट के अनुसार, सईद की बहन अलदहाबी दुनिया की सबसे कम उम्र की बाइलिंग्वल किताब लिखने वाला लड़की है। जिस वक्त उसने ये किताब लिखी थी उस वक्त उसकी उम्र 8 साल 239 थी। अलदहाबी ने खुद अपना रिकॉर्ड तोड़ा था। सईद का कहना है कि वह अपनी बहन से काफी प्रभावित है और उसके साथ हर काम करना उसे काफी अच्छा लगता है। सईद की किताबी की लोग काफी तारीफ भी कर रहे हैं और उसकी सोच की भी तारीफ हो रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
रामपुरी चाकू का नाम तो खूब सुना होगा आपने, आज इसकी बनने की प्रक्रिया भी देख लीजिए
VIDEO: फूलों से सजी कार में था दूल्हा तभी पहुंच गईं बकरियां, सोच भी नहीं सकते फिर जो हुआ
बैंगन के साथ खेल कर दीदी ने बनाया ऐसा तेल, बाल काले रखने के लिए बताया अजीबोगरीब नुस्खा, देखें Viral Video
चीनी महिलाओं ने बिना कैलकुलेटर देखे जोड़ दिया पूरा हिसाब, यूजर्स बोले - टैलेंट की दाद देनी पड़ेगी
रील के बीच में आए छोटे भाई को ही पटक दिया, वायरल हुआ हैरान करने वाला VIDEO
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited