फेसबुक पर ग्रामीण को किया ट्रैप, भैंस की तस्वीर दिखाकर ठग लिए 86 हजार रुपए, अनोखा है मामला
Ajab Gajab News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। यहां एक शख्स को फेसबुक पर भैंस की तस्वीर दिखाकर 86 हजार रुपए ठग लिया गया है।
प्रतीकात्मक तस्वीर
- शख्स के साथ अनोखे अंदाज में ठगी
- भैंस की तस्वीर दिखाकर 86 हजार रुपए की ठगी
- सच्चाई जानकर लोग रह गए दंग
Ajab Gajab News: देश-दुनिया में डिजिटल क्राइम तेजी से बढ़ रहा है। पढ़े-लिखे लोग भी अलग-अलग तरह से इसके शिकार हो रहे हैं। वहीं, क्राइम करने वाले अपराधी भी अनोखे अंदाज में लोगों को लगातार चूना लगा रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के ग्वालियर से, जहां एक शख्स से 86 हजार रुपए ऑनलाइन ठगी की गई है। आलम ये है कि यह मामला चर्चा का विषय बन गया है और सच्चाई जानकर लोग काफी हैरान हैं। तो आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला?
अब तक आपने सोशल मीडिया पर कार, मोटरसाइकिल, होम अप्लायंसेज को खरीदने-बेचने के मामले सुने होंगे। लेकिन, ग्वालियर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक ग्रामीण को फेसबुक पर भैंस की तस्वीर दिखाकर उसे सस्ते में बेचने के नाम पर लगभग 87 हजार रुपए की ठगी की गई है। ग्रामीण होतम सिंह बघेल ने बताया कि सोशल मीडिया पर जयपुर के किसी अशोक डेयरी फार्म द्वारा ऑनलाइन भैंस बेचने का विज्ञापन जारी किया था। होतम सिंह को घर के लिए एक भैंस की जरूरत थी। लिहाजा, वो उस विज्ञापन के झांसे में आ गए। उसने कथित ठग अशोक कुमार शर्मा से संपर्क किया और भैंस खरीदने की इच्छा जताई। अशोक कुमार ने होतम सिंह से पहले 4200 रुपए एडवांस के रुप में ऑनलाइन जमा करवाए। इसके बाद कहा कि उनकी गाड़ी जिसमें भैंस है, वह ट्रैक नहीं हो रही है, जीपीएस सिस्टम खराब हो गया है। इस बहाने ठग ने 12 हजार रुपए और आनलाइन ट्रांसफर करा लिए।
संबंधित खबरें
86 हजार रुपए की ठगी
इसके बाद अशोक शर्मा ने कहा कि एक घंटे बाद वह धौलपुर से ग्वालियर में होंगे और उनके लिए खाना बनवा कर रखे। होतम सिंह ने घर पर भैंस लेकर आ रहे लोगों के लिए खाना भी तैयार करवा लिया। इस बीच अशोक कुमार उनसे लगातार किसी ना किसी बहाने पैसे मंगवाता रहा और होतम सिंह ऑनलाइन धीरे-धीरे ठग को 86700 रुपए भेज दिए। लेकिन, सुबह तक होतम सिंह इंतजार ही करता रहा, पर उसकी भैंस नहीं आई। बाद में उसको बताया गया कि भैंस का एक्सीडेंट हो गया है। इस तरह होतम सिंह बघेल के साथ ठगों ने धोखाधड़ी की।
थाने पहुंचा मामला
कई दिनों से परेशान होतम सिंह पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंचे और उसने ठग अशोक कुमार शर्मा के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की गुहार लगाई। पीड़ित ग्रामीण ने ठग का मोबाइल नंबर, आधार नंबर और पैन नंबर की पुलिस को दिया है। क्योंकि, इसी आधार पर होतम सिंह ने अशोक शर्मा को पैसे भेजे हैं। वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि ग्रामीण होतम सिंह की शिकायत मिली है उसके साथ ऑनलाइन ठगी हुई है। दस्तावेजों के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सुखदुःखे समे कृत्वा लाभालाभौ जयाजयौ।\nततो युद्धाय युज्यस्व नैवं पापमवाप्स्यसि\n\nसाल 2008 में by chance journalist बना। 2013 से by choice journalist ह...और देखें
Eye Test: पांच साल के बच्चे ने भी G में छिपा C देख लिया, दम है तो आप ढूंढकर दिखाओ
ई-रिक्शा चलाकर वायरल हो गई ये पाकिस्तानी लड़की, VIDEO भी है लाजवाब
क्या आप असली दूध पीते हैं या आप भी केमिकल से बने Milk का करते हैं इस्तेमाल, नकली दूध का ये वीडियो हिलाकर रख देगा दिमाग
इंस्टाग्राम रील बनाते समय पेड़ से टकराकर चलती ट्रेन से गिरी महिला, खरतनाक Video वायरल
Most Viral Topics in 2024: IPL से Ratan Tata तक, इस साल भारत में X पर सबसे ज्यादा सर्च की गईं ये चीजें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited