अब Blinkit पर भी मिलेगा 'फ्री में धनिया', एक मां के कारण कंपनी ने लिया ये फैसला, जानें क्या है पूरा मामला?

Blinkit के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि अब कंपनी की ओर से फ्री में धनिया का भी ऑप्शन रखा है। आइए जानते हैं कि इसके पीछे पूरा मामला क्या है?

Blinkit पर फ्री धनिया का ऑप्शन (फोटो साभार - ट्विटर)

Free Dhaniya Option On Blinkit: शुरुआत से हम सभी देखते आ रहे हैं कि जब भी मां मार्केट से सब्जी लेने जाती हैं तो वहां से धनिया और मिर्ची फ्री में लाती हैं। आपने भी काफी बार ऐसा किया होगा, जब आप सब्जी वाले से धनिया के लिए कहते हैं - भाई थोड़ी धनिया डाल देना। लेकिन अब ऑनलाइन मार्केट के जमाने में ये चीजें कहीं न कहीं खोती जा रही हैं। ऑनलाइन सब्जी मंगाने पर ये ऑप्शन तो मिलते ही नहीं। ऊपर से धनिया के लिए अलग से पैसे देने पड़ते हैं, जो 100 ग्राम से कम होता भी नहीं है। लेकिन जरा सोचिए अगर ऐसा हो जाए कि आपको ऑनलाइन सब्जी मंगाने पर धनिया फ्री में मिले तो आप क्या करेंगे?

दरअसल, Blinkit अब फ्री में धनिया दे रहा है। अगर आप इस ऐप से खरीददारी करते हैं, सब्जी मंगाते हैं तो आपको फ्री में धनिया का ऑप्शन मिलेगा। आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इतना प्यार और छूट Blinkit कैसे लुटा रहा है तो आइए बताते हैं..। एक Blinkit यूजर की मां को धनिया के पैसे देने पर मिनी हार्ट अटैक आ गया। ये ओरिजनल वाला हार्ट अटैक नहीं है, ये एक झटका मात्र था। क्योंकि हमारे यहां धनिया फ्री में लिया जाता है। इसके लिए पैसे नहीं देते हैं भाई।

End Of Feed