दूल्हे का दोस्त ही निकला तगड़ा चोर, हार से चुपचाप खींच लिया 500 का नोट, देखिए मजेदार Video

Chor Ka Video: वायरल वीडियो में देखेंगे कि दूल्हे का चोर दोस्त उसके करीब बैठा है और उसने बड़ी चालाकी से नोटों के हार से 500 रुपये का नोट खींच लिया।

दूल्हे के हार से दोस्त ने ही चुरा लिया 500 का नोट। (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)

मुख्य बातें
  • दूल्हे का दोस्त ही निकला तगड़ा चोर
  • नोटों के हार से खींच लिया नोट
  • कैमरे में कैद हुआ हैरान करने वाला नजारा

Shadi Ka Video: इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां कब क्या नजर आ जाए कुछ पता नहीं चलता है। यहां कभी-कभी तो ऐसा कुछ नजर आता हैं कि आंखें फटी रह जाती हैं तो कभी हंसी रोकना तक मुश्किल होता है। मगर अभी एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर चौंक जाएंगे। मगर बाद में हंसी रोकना भी मुश्किल होगा। वीडियो विवाह से जुड़ा है जिसमें दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के द्वार पहुंचा है। इसमें दूल्हा आराम से वेडिंग चेयर पर बैठा है। उसके आसपास दोस्त भी बैठे नजर आते हैं। मगर इन्हीं में एक दोस्त ने ऐसा कुछ किया जो शायद ही पहले कभी देखा होगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

दूल्हे का दोस्त निकला चोर

देखकर हैरान हो जाएंगे कि दूल्हे के पास बैठा उसका दोस्त ही तगड़ा चोर निकला। उसने दूल्हे के गले में पड़ी नोटों की माला से ही 500 रुपये का नोट खींच लिया। इसके बाद दोस्त ने नोट बड़े आराम से जेब में रख लिया। मजेदार है कि चोर दोस्त चोरी को अंजाम देने के बाद ऐसा रिएक्शन देता है कि मानो उसने कुछ नहीं किया। फ्रेम में आगे देखेंगे कि दूल्हे को उसपर थोड़ा शक होता और वो उसकी तरफ देखता है। मगर पास बैठा चोर दोबारा मुस्कुराने लगता है। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसे बार-बार देखने का मन करेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed