Cadbury Dairy Milk में कीड़ा मिलने के बाद अब 'फंगस' लगी तस्वीरें वायरल, कंपनी को देनी पड़ी सफाई

Fungus on Cadbury Chocolate: एक्‍स यूजर ने चार फोटोज पोस्‍ट की हैं जिनमें से एक में तो आधी खुली चॉकलेट है बाकी फोटो में चॉकलेट पर एक छेद और संदिग्ध लकीरें दिख रही हैं। कैप्‍शन में यूजर ने लिखा है कि 'जब मैंने इसे खोला तो इन्हें ऐसे पाया।'

चॉकलेट पर लगी फंगस।
Fungus on Cadbury Chocolate: कैडबरी डेयरी मिल्क को सोशल मीडिया पर एक बार फिर आलोचनाओं का सामना कर पड़ रहा है। इस बार कैडबरी को फंगस लगी चॉकलेट को लेकर सोशल मीडिया पर सफाई देनी पड़ी है। दरअसल, सोशल मीडिया मंच पर एक फोटो काफी ज्‍यादा वायरल हो रही है। इसमें @goooofboll नामक यूजर ने चॉकलेट के एक खुले पैकेट की चार तस्वीरें साझा कीं। फोटो में चॉकलेट का आधा खुला पैकेट है जिस पर काफी मात्रा में फंगस लगी हुई है। कैप्शन में शख्स ने कहा, 'जब मैंने इसे खोला तो इन्हें ऐसे पाया।' इस फोटो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कैडबरी पर भड़क गए जिसके बाद कंपनी को सफाई देनी पड़ी।

एक्‍स पर वायरल हुई पोस्‍ट

एक्‍स यूजर ने चार फोटोज पोस्‍ट की हैं जिनमें से एक में तो आधी खुली चॉकलेट है बाकी फोटो में चॉकलेट पर एक छेद और संदिग्ध लकीरें दिख रही हैं। कैप्‍शन में यूजर ने लिखा है कि 'जब मैंने इसे खोला तो इन्हें ऐसे पाया। इन डेयरी मिल्क की मैन्युफैक्चरिंग जनवरी 2024 है।' इसके बाद यूजर ने कैडबरी डेयरी मिल्क इंडिया के आधिकारिक हैंडल को टैग करते हुए कंपनी से इस पर गौर करने को कहा। पोस्ट को 590K से ज्‍यादा बार देखा गया है जिसके बाद से ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। बता दें कि, इससे पहले कैडबरी तब सुर्खियों में आई थी जब हैदराबाद में खरीदे गए उसके एक चॉकलेट पैकेट के अंदर एक शख्स को कीड़ा मिला था।

कैडबरी ने दी सफाई

कैडबरी वायरल पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'Hi, मोंडेलेज इंडिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में कैडबरी इंडिया लिमिटेड) उच्चतम गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने का प्रयास करता है, और हमें यह जानकर खेद है कि आपको एक अप्रिय अनुभव हुआ है। हमें आपकी चिंता का समाधान करने में सक्षम बनाने के लिए, कृपया सुझाव@mdlzindia.com पर हमें अपना पूरा नाम, पता, फ़ोन नंबर और खरीदारी विवरण लिखें। आपकी शिकायत पर कार्रवाई करने में सक्षम बनाने के लिए हम इन सभी विवरणों का अनुरोध करते हैं।'

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

End Of Feed