VIDEO: गलत आदमी पर भौंक गया डॉगी, जैसे ही मुंह खोला कांप गया बेचारा जानवर

Funny Video Today: मजेदार वीडियो में देखेंगे कि शख्स आराम से गुजर रहा था कि तभी डॉगी उसपर भौंकने लगा। डॉगी हमला करने उसके करीब भी पहुंच गया, मगर यही उसकी बड़ी गलती साबित हुई।

गलत इंसान पर भौंकने की गलती कर गया डॉगी। (Photo/Instagram)

Funny Video Today: सोशल मीडिया की दुनिया भी बेहद मजेदार है। यहां हर रोज ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं जो दिमाग घुमा देते हैं। कई बार हंसी रोकना तक मुश्किल होता है। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है जो आपको बेहद हंसाने वाला है। वीडियो एक शख्स से जुड़ा है जो सड़क पर आराम से चल रहा है। मगर एकाएक डॉगी उसके करीब पहुंचा। डॉगी उसपर भौंकता है और हमला करने की कोशिश करता है। मगर शख्स ने तभी ऐसा कुछ किया कि उल्टा डॉगी ही बेचारा कांपने लगा।

डॉगी ने गलत हमला कर दिया

डॉगी और शख्स से जुड़ा ये वीडियो सोशल मीडिया में हर तरफ छाया हुआ है। वीडियो की शुरुआत में देखेंगे कि शख्स आराम से गली से गुजर रहा है। मगर एकाएक उसे डॉगी के भौंकने की आवाज सुनाई दी। शख्स ने पीछे मुड़कर देखा तब डॉगी दौड़कर उसके करीब पहुंच गया और हमला कर दिया। अब देखकर लगेगा कि शख्स डर की वजह चिल्लाएगा और मदद मांगेगा। मगर यकीन नहीं करेंगे उल्टा डॉगी उसके चंगुल से छूटने की कोशिश करने लगा।

फिर भौंक भी नहीं पाया डॉगी

दरअसल डॉगी जैसे ही हमला करने आया शख्स तुरंत ने उसे दबोच लिया। डॉगी के चारों पैर दबोचकर उसके मुंह भी जोर से दबा दिया। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसे सबसे ज्यादा देखने का मन करेगा। इसमें देखेंगे कि हमला करने आया डॉगी बेचारा अब खुद भी भौंक नहीं पा रहा है। मानो बेचारा अब खुद के बचने की कोशिश में जुटा है।

End Of Feed