VIDEO: सबने मजे से खाया पान, जब आई भाभी की बारी तो हुआ ऐसा हाल, देखकर निकलने लगेगा धुआं
Fire Paan Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे। क्योंकि, फायर पान खाने के बाद भाभी का जो हाला हुआ उसने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया। आलम ये है कि इस वीडियो पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं।
फायर पान का कमाल (तस्वीर साभार- इंस्टाग्राम)
- फायर पान खाने के चक्कर में भाभी के साथ हुआ खेल
- नजारा देखकर लोगों की छूट गई हंसी
- सोशल मीडिया पर वीडियो वयारल
Viral Video: कहते हैं शौक बड़ी चीज है...लेकिन, कई बार इस शौक के चक्कर में ऐसा खेल हो जाता है, जिसे लोग जिंदगीभर नहीं भूल पाते हैं। सोशल मीडिया पर भी इस तरह के कई वीडियो वायरल (Today Viral Video) होते रहते हैं। इनमें कुछ वीडियो (Today Trending Video) तो इतने हाहाकारी होते हैं, जिन्हें देखकर लोग भौचक्के रह जाते हैं। जबकि, कुछ वीडियो (Funny Video) को देखकर लोग ठहाके लगाते हैं। इसी कड़ी में एक और ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप बिना हंसे नहीं रह सकेंगे। क्योंकि, शौक के चक्कर में एक देसी भाभी के साथ खेल हो गया।
ये भी पढ़ें - Viral: बुलेट से शादी के मंडप में पहुंची दुल्हन, स्वैग देखकर हर कोई रहा गया दंग, देखें VIDEO
आज कल फायर पान काफी ट्रेंड में रहता है। ज्यादातर लोग इसे ट्राई करना चाहते हैं। लेकिन, कुछ लोग डर के कारण इस पान का स्वाद नहीं चखते हैं। हालांकि, कुछ लोगों के साथ फायर पान के चक्कर में घटना भी घट गई है। इस वायरल वीडियो में भी आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। वीडियो देखकर ऐसा लगता है जैसे ये किसी पार्टी का नजारा हो। काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे हैं और कई सारे स्टॉल भी लगे हुए हैं। फायर पान का भी स्टॉल लगा हुआ है। बार-बारी से लोग उस स्टॉल पर पहुंच रहे हैं और फायर पान का स्वाद चख रहे हैं। एक भाभी भी वहां पहुंची है और फायर पान खाने के लिए मुंह खोलती है। जैसे ही भाभी के मुंह में पान डाला जाता है वो डर जाती है और घबरा को पान नीच थूक देती है। देखें मजेदार वीडियो...
पान है या फायर...
वीडियो देखकर आपकी भी हंसी छूट रही होगी। सोच रहे होंगे कि भाभी के साथ तो खेल हो गया। इंस्टाग्राम पर इस मजेदार वीडियो को 'occult_sps' नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। जबकि, हजारों लोगों ने इसे पसंद किए हैं। कुछ लोग जहां वीडियो देखकर हैरान हैं, तो कुछ लोग मजे भी ले रहे हैं। किसी का कहना है कि कई लोग तो ऐसे फायर पान खा रहे हैं, जैसे यह मिठाई हो। कईयों का कहना है कि भाभी के साथ खेला हो गया। तो आपको यह वीडियो कैसा लगा कमेंट कर जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मूलरूप से बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला हूं और समस्तीपुर जिले में पला-बढ़ा। 12वीं करने के बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का रूख किया और दिल्ल...और देखें
शादी में आई लड़की ने स्टेज पर काटा ऐसा बवाल, डांस स्टेप देख यूजर्स बोले - अदाएं कातिल है
Eye Test: पांच साल के बच्चे ने भी G में छिपा C देख लिया, दम है तो आप ढूंढकर दिखाओ
ई-रिक्शा चलाकर वायरल हो गई ये पाकिस्तानी लड़की, VIDEO भी है लाजवाब
क्या आप असली दूध पीते हैं या आप भी केमिकल से बने Milk का करते हैं इस्तेमाल, नकली दूध का ये वीडियो हिलाकर रख देगा दिमाग
इंस्टाग्राम रील बनाते समय पेड़ से टकराकर चलती ट्रेन से गिरी महिला, खरतनाक Video वायरल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited