VIDEO: सबने मजे से खाया पान, जब आई भाभी की बारी तो हुआ ऐसा हाल, देखकर निकलने लगेगा धुआं

Fire Paan Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे। क्योंकि, फायर पान खाने के बाद भाभी का जो हाला हुआ उसने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया। आलम ये है कि इस वीडियो पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं।

फायर पान का कमाल (तस्वीर साभार- इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • फायर पान खाने के चक्कर में भाभी के साथ हुआ खेल
  • नजारा देखकर लोगों की छूट गई हंसी
  • सोशल मीडिया पर वीडियो वयारल

Viral Video: कहते हैं शौक बड़ी चीज है...लेकिन, कई बार इस शौक के चक्कर में ऐसा खेल हो जाता है, जिसे लोग जिंदगीभर नहीं भूल पाते हैं। सोशल मीडिया पर भी इस तरह के कई वीडियो वायरल (Today Viral Video) होते रहते हैं। इनमें कुछ वीडियो (Today Trending Video) तो इतने हाहाकारी होते हैं, जिन्हें देखकर लोग भौचक्के रह जाते हैं। जबकि, कुछ वीडियो (Funny Video) को देखकर लोग ठहाके लगाते हैं। इसी कड़ी में एक और ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप बिना हंसे नहीं रह सकेंगे। क्योंकि, शौक के चक्कर में एक देसी भाभी के साथ खेल हो गया।

आज कल फायर पान काफी ट्रेंड में रहता है। ज्यादातर लोग इसे ट्राई करना चाहते हैं। लेकिन, कुछ लोग डर के कारण इस पान का स्वाद नहीं चखते हैं। हालांकि, कुछ लोगों के साथ फायर पान के चक्कर में घटना भी घट गई है। इस वायरल वीडियो में भी आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। वीडियो देखकर ऐसा लगता है जैसे ये किसी पार्टी का नजारा हो। काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे हैं और कई सारे स्टॉल भी लगे हुए हैं। फायर पान का भी स्टॉल लगा हुआ है। बार-बारी से लोग उस स्टॉल पर पहुंच रहे हैं और फायर पान का स्वाद चख रहे हैं। एक भाभी भी वहां पहुंची है और फायर पान खाने के लिए मुंह खोलती है। जैसे ही भाभी के मुंह में पान डाला जाता है वो डर जाती है और घबरा को पान नीच थूक देती है। देखें मजेदार वीडियो...

End Of Feed