Video: घोस्ट हाउस में डराने लगा भूत, बंदा उसे ही पकड़कर बाहर खींच लाया

Funny Video: मजेदार वीडियो में देखेंगे कि घोस्ट हाउस में भूत डराने लगा तो बंदा उसे ही पकड़कर बाहर खींच लाया। फ्रेम में फिर जो दिखा बहुत हंसी आएगी।

Viral Video

भूत को ही घोस्ट हाउस से बाहर खींच लाए लड़के। (Photo- Instagram)

मुख्य बातें
  • घोस्ट हाउस से भूत ही पकड़ लिया
  • कैमरे में कैद हुआ मजेदार नजारा
  • आते ही छा गया ये मजेदार वीडियो

Trending Video: सोशल मीडिया की दुनिया में फनी वीडियोज की भरमार है। यहां हर रोज ऐसे-ऐसे वीडियो शेयर किए जाते हैं, जिन्हें देखती ही हंसी छूट जाती हैं। मगर इनमें भी कुछ इतने मजेदार होते हैं जो आते ही छा जाते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं। अभी एक ऐसा ही जबरदस्त वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर शायद ही कोई अपनी हंसी रोक पाएगा। वीडियो घोस्ट हाउस से जुड़ा है, जिसमें कुछ लोग घूमने के लिए पहुंचे थे। देखकर लगा कि घोस्ट हाउस में डर की वजह से सभी उल्टे पांव दौड़ लगा देंगे। मगर इसके उलट ऐसा नजारा दिखाई दिया कि सोच-सोचकर हंसी आएगी।

ये भी पढ़ें- Video: स्कूटर की बना दी टॉयलेट सीट, जिंदगी में नहीं देखा होगा ऐसा कारनामा

भूत ही पकड़ ले आया बंदा

सामने आया कुछ सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है कि कुछ दोस्त घोस्ट हाउस में गए। अंदर भूत के कॉस्टयूम में उन्हें शख्स मिलता है और सभी को डराने की कोशिश करता है। मगर तभी ऐसा कुछ हुआ कि बेचारे भूत ने भी कल्पना नहीं की होगी। दरअसल जैसे ही भूत की कॉस्टयूम पहने शख्स ने डराने की कोशिश की, एक बंदा उससे बिल्कुल भी नहीं डरा। उल्टा वो उसे परेशान करता है। इतना परेशान करता है कि भूत की कॉस्टयूम पहने शख्स को उठाकर घोस्ट हाउस से ही बाहर खींच लाया। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसे देखकर शायद ही कोई अपनी हंसी रोक पाएगा।

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

इसके आखिर में देखेंगे कि बाद में खुद को किसी तरह छुड़ाने के बाद भूत बना शख्स दोबारा घोस्ट हाउस की तरफ दौड़ लगाता है। मालूम हो कि कुछ सेकंड का ये वीडियो नेटिजन्स को खासा पसंद आया है। वीडियो अभी तक बड़ी तादाद में व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो इंस्टाग्राम पर dramebaazchhori99 नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited