Funny Hairstyle Video: इसे कहते हैं 'दिमाग के घोड़े दौड़ाना', लड़की का हेयर स्टाइल देख रोक नहीं पाएंगे हंसी
Funny Hairstyle Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की हेयरस्टाइल काफी वायरल हो रहा है। लड़की ने अपने सिर पर घोड़ा दौड़ाते हुए योद्धा की डिजाइन सेट कराई है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुक रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर outofdecor नामक पेज अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को शेयर करते समय कैप्शन में पूछा गया है कि, इस डिजाइन को 1-10 के बीच में कितने नंबर देना चाहेंगे। दरअसल, वीडियो देखने पर चीन या कोरिया का प्रतीत हो रहा है। इस वीडियो में हेयर एक्सपर्ट बालों को घोड़े का एक आकार देता है बाद उन्हें वैक्स स्प्रे लगाकर सेट करते दिखता है। हालांकि इस वीडियो ने लोगों को इतना ज्यादा हंसाया कि लोग कमेंट बॉक्स में खुद ही मौज लेने लगे। यूजर्स ने अपने दोस्तों को टैग करके पूछा कि, 'क्या तुम्हारे पिता ऐसी परमिशन देती हैं।' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि, ये डिजाइन बनाने के लिए इस एक्सपर्ट को कम से कम चार घंटे तो लगे ही होंगे।
जिस अकाउंट से वीडियो को शेयर किया गया है उस पेज पर केवल डेकोरेशन से जुड़े हुए आइडियाज ही शेयर किए जाते हैं। पेज आपको रूम डिजाइनिंग, बेड सेटिंग और कार के अंदर की सेटिंग समेत कई छोटी-बड़ी हैक के वीडियो देखने को मिल जाएंगे। हालांकि, इस समय जो नया वीडियो हेयर स्टाइल का वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुक रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

Ajab Gajab: मां ने आइस्क्रीम खा ली तो 4 साल के बेटे ने बुलाई पुलिस, कहा- 'इनको जेल में डालो'

Video: 'UPI से लेकर डिलीवरी ऐप्स,' भारत की इन 10 चीजों पर फिदा हुई विदेशी महिला, अमेरिका में भी चाहती हैं ऐसी सुविधाएं

'ऑफिस में है भयंकर Feminism !' शख्स के दावे से इंटरनेट पर छिड़ा महायुद्ध, वायरल हो रही पोस्ट

पार्क में फोन पर बतियाने में अपना ही बच्चा भूल गई महिला, हैरान कर देगा वायरल VIDEO

अंग्रेज ने सड़क किनारे बैठे नाई से बनवा ली दाढ़ी, मगर जो हुआ सोच भी नहीं सकते, देखें VIDEO
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited