Funny Hairstyle Video: इसे कहते हैं 'दिमाग के घोड़े दौड़ाना', लड़की का हेयर स्‍टाइल देख रोक नहीं पाएंगे हंसी

Funny Hairstyle Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की हेयरस्‍टाइल काफी वायरल हो रहा है। लड़की ने अपने सिर पर घोड़ा दौड़ाते हुए योद्धा की डिजाइन सेट कराई है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुक रही है।

​funny hairstyle video, funny video viral, new hairstyle look, new hair style viral video, horse hairstyle on head, viral video, viral news, trending video, trending news, times now navbharat

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो।

Funny Hairstyle Video: सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर रोजाना ही कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो इतने ज्‍यादा मजेदार होते हैं जिनको देखने के बाद यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। एक वीडियो इन दिनों और भी ज्‍यादा वायरल हो रहा है जिसमें लड़की का हेयरस्‍टाइल लोगों को गुदगुदा रहा है। दरअसल, लड़की ने सैलून में जाकर अपने सिर के ऊपर घोड़ा दौड़ाते हुए योद्धा की डिजाइन बनवाई है। हेयर स्‍टाइलिस्‍ट पहले तो लड़की के बालों को कंघी से सेट करता है और फिर उसके बाद स्‍प्रे लगाकर डिजाइन को ठीक करता है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर कई तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

इस वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर outofdecor नामक पेज अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को शेयर करते समय कैप्‍शन में पूछा गया है कि, इस डिजाइन को 1-10 के बीच में कितने नंबर देना चाहेंगे। दरअसल, वीडियो देखने पर चीन या कोरिया का प्रतीत हो रहा है। इस वीडियो में हेयर एक्‍सपर्ट बालों को घोड़े का एक आकार देता है बाद उन्‍हें वैक्‍स स्‍प्रे लगाकर सेट करते दिखता है। हालांकि इस वीडियो ने लोगों को इतना ज्‍यादा हंसाया कि लोग कमेंट बॉक्‍स में खुद ही मौज लेने लगे। यूजर्स ने अपने दोस्‍तों को टैग करके पूछा कि, 'क्‍या तुम्‍हारे पिता ऐसी परमिशन देती हैं।' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि, ये डिजाइन बनाने के लिए इस एक्‍सपर्ट को कम से कम चार घंटे तो लगे ही होंगे।

जिस अकाउंट से वीडियो को शेयर किया गया है उस पेज पर केवल डेकोरेशन से जुड़े हुए आइडियाज ही शेयर किए जाते हैं। पेज आपको रूम डिजाइनिंग, बेड सेटिंग और कार के अंदर की सेटिंग समेत कई छोटी-बड़ी हैक के वीडियो देखने को मिल जाएंगे। हालांकि, इस समय जो नया वीडियो हेयर स्‍टाइल का वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुक रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited